रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अब मतदाता सूची की जांच के लिए अभियान चलाएगी। पार्टी को संदेह है कि राज्य में 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान वोटर लिस्ट में हेराफेरी हुई थी। इसे लेकर अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने बड़ी कार्रवाई की है। सभी जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र की विधानसभा सीटों की मतदाता सूचियों की गहराई से जांच करें और चार बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर PCC को सौंपें।

PCC ने पत्र जारी कर कहा है कि मतदाता सूची में डुप्लीकेट, मृत, स्थानांतरित और फर्जी नामों की पहचान की जाए। इस प्रक्रिया में स्थानीय कार्यकर्ता और ब्लॉक स्तर की कांग्रेस इकाइयों को भी शामिल किया जाएगा।

पार्टी का मानना है कि बीते विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में फर्जी वोटरों के नाम सूची में शामिल थे, जिससे चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हुए। कांग्रेस अब इस अभियान के जरिए मतदाता सूची की शुद्धता को लेकर निर्वाचन आयोग पर दबाव बनाएगी और सुधार की मांग करेगी।
यह कवायद आने वाले चुनावों से पहले कांग्रेस की रणनीतिक तैयारी का हिस्सा मानी जा रही है।