cartoon war: कांग्रेस ने सीएम साय के सलाहकार के सामान्य ज्ञान पर कसा तंज

cartoon war:

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के आफिसियल हैंडल से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सलाहकार पंकज झा पर कार्टून पोस्ट के जरिये तंज कसा  गया है. कांग्रेस ने इसे मुख्यमंत्री के सलाहकार का सामान्य ज्ञान बताया.

 

कांग्रेस का पोस्ट: https://x.com/INCChhattisgarh/status/1910613573732008270

छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस में अक्सर ही कार्टून वार देखने को मिलता है दोनों ही दल एक दूसरे पर कार्टून के जरिये निशाना साधते नजर आते है. गुरूवार को बीजेपी के आफिसियल हैंडल से कांग्रेस पर कार्टून से तंज कसा गया

BJP का पोस्ट: https://x.com/BJP4CGState/status/1910353932431544728

वहीं शुक्रवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के आफिसियल पेज में सीएम विष्णु देव साय के सलाहकार पर तंज कसा कसा.

यह भी पढ़ें: SushasanTihar: मुख्यमंत्री जी..शादी करनी है.. 10 साल से लड़की ढुंढ रहा हूं… मेरा जुगाड़ करवा दीजिए..