दुर्ग: रिसाली नगर निगम में कांग्रेस पार्षदों का भाजपा में दलबदल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक 4 कांग्रेस पार्षद महापौर और पार्टी के भेदभाव से नाराज होकर भाजपा में शामिल हो चुके हैं. इस कड़ी में कांग्रेस की एक पार्षद और एमआईसी सदस्य ने भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है.
डॉ. सीमा साहू, जो महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी भी हैं. सांसद विजय बघेल के निवास पहुंचकर सीमा साहू ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर और दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक भी मौजूद रहे.
डॉ. सीमा साहू वार्ड क्रमांक 28 (वीआईपी नगर) से कांग्रेस की टिकट पर पार्षद चुनाव जीती थीं. इस बार महापौर पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित होने के कारण उन्हें इस पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. उनके पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से पारिवारिक संबंध भी थे, जिसके चलते उम्मीद थी कि कांग्रेस उन्हें महापौर प्रत्याशी बनाएगी. लेकिन पार्टी ने शशि सिन्हा को टिकट दिया, जो चुनाव जीतकर महापौर बन गईं. इस निर्णय से नाराज़ डॉ. सीमा ने कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया.
इससे पहले भी रिसाली निगम के चार कांग्रेस पार्षद भाजपा में शामिल हो चुके हैं. डॉ. सीमा के जाने से कांग्रेस को एक और झटका लगा है, जबकि भाजपा ने अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है.