(Congress session) कांग्रेस अधिवेशन 25 फरवरी के कार्यक्रम : सोनिया गाँधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन पर विशेष

(Congress session)

(Congress session) कांग्रेस अधिवेशन 25 फरवरी के कार्यक्रम

https://fb.watch/iUx1jiWBvx/

(Congress session) रायपुर। कांग्रेस अधिवेशन का कल दूसरा दिन होगा। जिसमें दिग्गज कांग्रेसी नेताओं द्वारा केंद्र सरकार के कार्य पर फोकस डालेंगे, और अपना -अपना विचार रखेंगे। जिसमें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी और वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन का विशेष संबोधन होगा।

(Congress session) सुबह 9 बजे सभी एआईसीसी और PCC डेलीगेट्स इकठ्ठे होंगे !
9.50 बजे राष्ट्रीय गान के बाद अधिवेशन शुरू होगी ! सुबह 10.30 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन का संबोधन और 11.30 बजे सोनिया गांधी का संबोधन राजनीतिक, आर्थिक और अंतर्राष्ट्रीय मामलों के प्रस्ताव पर चर्चा होगी !

(Congress session) सब्जेक्ट कमेटी में प्रस्तावों पर चर्चा हुई राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रस्ताव को लेकर अपनी बात रखी। आर्थिक प्रस्ताव में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, हम निजीकरण के खिलाफ है। केंद्र सरकार लाभ में चल रहें सार्वजनिक कंपनियों को चुनिंदा कार्पोरेट्स को सौंप रहें है।

उन्होंने कहा -कृषि प्रस्ताव में किसानों के साथ ही खेत मजदूरों पर भी विशेष फोकस होगी। नई शिक्षा नीति के खिलाफ, इसका कांग्रेस विरोध करती रहेगी ! सामाजिक न्याय में जाति के आधार पर जनगणना होना अनिवार्य है !

हर 10 साल में जनगणना होती रही है, लेकिन 10 साल को बीते 3 वर्ष हो गए है इसको लेकर भी केंद्र सरकार चुप है, इस पर चर्चा हुई…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU