कांग्रेस ने किया चक्काजाम.. प्रदेश सरकार के नीतियों का जताया विरोध


दोपहर 12 से 2 बजे तक प्रदेश स्तरीय आर्थिक नाकेबंदी व चक्का जाम किये जाने के पूर्व घंटेश्वरी मंदिर के पास ही आयोजित सभा स्थल में सैकड़ो की संख्या में नगर व ग्रामीण क्षेत्रो से आये कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए विधायक चातुरी नन्द ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जल, जंगल, जमीन और खनिज संसाधनों की लूट के खिलाफ यह न्याय की हुंकार प्रदर्शन है । भाजपा सरकार द्वारा अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबाने की हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा। लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती देने के उद्देश्य से कांग्रेस पार्टी द्वारा किए जा रहे प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी और चक्काजाम के इस आयोजन से हम प्रदेश सरकार के नीतियों व कार्यशैलीयों का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर रहे हैं । एक ओर भाजपा सरकार एक पेड़ माँ के नाम लगाने का दिखावा करती है तो वही दूसरी ओर रायगढ़ क्षेत्र के जंगलों को काट कर पर्यावरण व जंगलों को नुकसान पहुंचा रही है संविधान व प्रदेश विरोधी जो भी निर्णय सरकार लेगी हम उसका डटकर मुकाबला करेंगे ।

केंद्र सरकार केंद्रीय जॉच एजेंसियों के द्वारा अपने राजनैतिक फायदे के लिए इन एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है । झूठे व मनगढ़ंत प्रकरण दर्ज कर कांग्रेस पार्टी के प्रभावशाली नेताओ को परेशान किया जा रहा है । कांग्रेस पार्टी को किसी भिवतरीक़े से समाप्त काईये जाने के लिए बड़े व छोटे कार्यक्रताओं व नेताओ को पुलिस व अदालतों के चक्कर लगाने मजबूर किया जा रहा है । ईडी , सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों को वरिष्ठ नेताओं के पीछे लग दिया गया है । अभिभाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को भी गिरफ्तार किया गया है ।
विधायक चातुरी नन्द ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक मजबूत व संघर्षवादी पार्टी है वह अन्याय के खिलाफ हमेशा लड़ती रहेगी ।


जनसभा के संबोधन के बाद सभी कांग्रेस जनों ने नज़र लगाते हुवे चिलचिलाती धूप में 2 घंटो तक राजमार्ग में चक्का जाम किया ।
कांग्रेस द्वारा चक्का जाम के कार्यक्रम को देखते हुवे एसडीएम नम्रता चौबे द्वारा सुबह ही सभास्थल का निरीक्षण कर लिया गया था । आम सभा हेतु लगाए जा रहे पंडाल को सड़क से दूर लगाने का निर्देश दिया । साथ ही तहसीलदार श्रीधर पंडा , अति .तहसीलदार मनीषा देवांगन व पुलिस प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए जाने के बाद वे आवश्यक मीटिंग के लिए महासमुन्द निकल गईं। सरायपाली के स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा कांग्रेस पार्टी द्वारा 2 घंटे चक्काजाम व प्रदर्शन को देखते हुवे काफी संख्या में पुलिस व महिला पुलिस बल ऐहतियात के तौर पर बुला लिया गया था । एसडीपीओ ललिता मेहर के नेतृत्व व टीआई शशांक पौराणिक के सहयोग से पुलिस प्रशासन किसी भी स्थिती से निपटने के लिए पूरी तैयारी के साथ के राजमार्ग पर उपस्थित थे । कड़कड़ाती धूप में कारों में सवार परिवारों की परेशानियों व मानवता का परिचय देते हुवे पुलिस द्वारा उन्हें किनारे से सुरक्षित पार कराया गया ।


कांग्रेस द्वारा आयोजित इस 2 घंटे के आर्थिक नाकेबंदी व राजमार्ग में आयोजित चक्काजाम बगैर किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया ।
इस अवसर पर आलोक चंद्राकर ,विश्वनाथ नायक , रामदयाल पटेल , कमल अग्रवाल , पुष्पेन्द्र पटेल , रामनारायण आदित्य , पंकज बीसी, केशव हन्नु अग्रवाल,प्रणय अग्रवाल ,निखिल , तन्मय पंडा , अरमान हुसैन, भरत मेश्राम, रमेश दास, रोहित, प्रखर शर्मा , रमीज राजा, लीलाकांत पटेल, किशोर पटेल, नरेंद्र यादव, जफर उल्ला , मोहसिन मेमन ,दीपक शर्मा ,तेजराम पटेल ,नरेंद्र साहू , संतलाल बारीक , दीपांजलि बारीक , दीपक साहू , परमानन्द नायक के साथ ही अनेक कांग्रेस ज़न उपस्थित थे ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *