रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक 12 दिसंबर को राजीव भवन में होगी। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दीपक बैज तथा अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। बैठक में धान खरीदी में अव्यवस्था, बिजली बिल, गाइडलाइन दरें, कानून व्यवस्था तथा आदिवासी अत्याचार जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति तय की जाएगी। विधानसभा में भारी हंगामे की संभावना जताई जा रही है। साथ ही, मोदी की गारंटी पर भी विपक्ष घेराबंदी की तैयारी कर रहा है।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक 12 दिसंबर को, धान खरीदी व अन्य मुद्दों पर रणनीति तय

11
Dec