Congress government : कांग्रेस सरकार ने संजोया हर बाशिंदे के लिए उन्नति का सपना  : छन्नी साहू

Congress government :

Congress government कांग्रेस सरकार ने संजोया हर बाशिंदे के लिए उन्नति का सपना  : छन्नी साहू

Congress government राजनांदगांव। खुज्जी क्षेत्र में विधायक  छन्नी चंदू साहू क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने लोकर्पण, भूमिपूजन और गोबर खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया। वहीं रामायण सम्मेलन व प्रतियोगिता में पहुंचकर भगवान की पुण्य गाथा का श्रवण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, मंगलमय कार्यक्रमों में आप सभी के साथ शामिल होने का जो सौभाग्य मुझे प्राप्त हो रहा है, वह अनुकरणीय है।

Congress government नव वर्ष के पहले दिन विधायक  छन्नी साहू ग्राम पंचायत गोड़लवाही के आश्रित ग्राम साल्हेटोला में दो दिवसीय रामायण सम्मेलन व ग्राम मेटेपार एवं मासुल में दो दिवसीय रामायण प्रतियोगिता के आयोजन में शामिल होने पहुंची। इन स्थानों पर विधायक का ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। पुष्प-गुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया गया।

कथाश्रवण के बाद विधायक छन्नी चंदू साहू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि, ऐसे धार्मिक आयोजनों में हर परिवार की सहभागिता आवश्यक है। मानवीयता और आस्था सहित जीवन की महत्वपूर्ण सीख यहां मिलती है जिसे आत्मसात कर हम एक सभ्य, सुशिक्षित और सबल समाज का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने आयोजकों और प्रतिभागी समितियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रशंसा की।

Congress government विधायक  साहू ने ग्राम मुंजालपाथरी में गौठान का भूमिपूजन तथा कला मंच का भूमिपूजन किया। यहां उन्होंने गोबर खरीदी का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार ने बीते 4 वर्षों के अपने कार्यकाल में चुनौतियों पर पार पाते हुए प्रदेश के हर बाशिंदे के लिए उन्नति का सपना संजोया। इसे लेकर योजनाएं बनाईं और उसे सफलता से क्रियान्वित कर सभी को इसका लाभ दिलाया है।

इसी क्रम में विधायक साहू ने ग्राम पंचायत चांदो व आश्रित ग्राम बंशीबंजारी में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने नवनिर्मित भवन को ग्रामीणों की सुविधा के लिहाज से महत्वपूर्ण बताया। विधायक  साहू ग्राम चांदो में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में भी शामिल हुईं।

यहां उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि, खेल गतिविधियां दैनिक जीवन और स्वस्थ समाज के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने की बात कही।

Congress government इन कार्यक्रमों के दौरान विधायक  साहू के साथ इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य क्रांति भंडारी, जनपद सदस्य ओमप्रकाश पडौती, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश शर्मा, सेक्टर प्रभारी भीखम देवांगन, देव पन्द्रों, गिरधारी साहू, कामता प्रसाद साहू, अगनु साहू, नरेंद्र साहू, चंद्रभान साहू, महेंद्र साहू, जगदीश बघेल, ब्लाक सचिव राजू सिंह राजपूत, जिला सचिव सूरज साहू, कमलेश साहू, होरी लाल साहू, रघुनाथ साहू, ओमप्रकाश पडौती, महेंद्र साहू, जगदीश बघेल, नरगोतिन भुआर्य सरपंच के साथ-साथ अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU