Culture pot संस्कारधानी में खेल की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना जरूरी : कुलबीर

Culture pot

Culture pot  संस्कारधानी में खेल की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना जरूरी : कुलबीर

Culture pot  राजनांदगांव। खेल का मानव जीवन में काफी महत्व है, खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए तो उपयोगी है ही, साथ ही मनोरंजन का भी एक अच्छा साधन है। खेल शरीर को स्फूर्त शरीर बनाए रखता है। उक्त उद्गार टाईगर जिंदा इलेवन क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने मुख्य अतिथि की आंसदी से कही।

Culture pot राजमाता क्रिकेट ग्राउंड में टाईगर जिंदा इलेवन चिखली वार्ड नंबर 5 द्वारा क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पर्धा में अंचल व शहर के नामी क्रिकेट टीमों ने भाग लिया।

1 जनवरी को इस स्पर्धा का फाइनल मैच सांई क्लब बसंतपुर व युनिटी क्लब स्टेशन पारा के मध्य खेला गया, जिसमें युनिटी क्लब स्टेशन पारा 62 रन से विजेता बनी। मैन ऑफ द मैच पुष्पेन्द्र व मैन ऑफ द सीरिज छोटू को मिला।

Culture pot क्रिकेट मैच के समापन समारोह में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने नववर्ष की बधाई देते हुए मैच के विजेता टीम व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों व आयोजन समिति के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि मैच में हार-जीत तो होती रहती है।

खेल को हमेशा मैत्री भाव से खेलना चाहिए। सभी की मेहनत व अनुशासन से ऐसे आयोजन सफल होते है। खेल से ही प्रतिभा निखरती है और अच्छे खिलाड़ी उभरकर सामने आते हैं।

ऐसा ही हमारे संस्कारधानी के लाडले अजय मंडल आईपीएल मैच में खेलने जा रहे है, यह हम सभी के गौरव की बात है, मैं उन्हें इस मंच के माध्यम से बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। श्री छाबड़ा ने आगे कहा कि खेल से बौद्धिक विकास व भविष्य का निर्माण होता है। खेल मनोरंजन का एक अच्छा तरीका भी होता है। खेल से शरीर में स्फूर्त शरीर बने रहता है।

इस अवसर पर उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर सम्मान किया। तत्पश्चात विजेता व उपविजेता टीम को इनाम के साथ ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष शमशेर, उपाध्यक्ष गोपाल, सचिव स्वयं, महासचिव डोमन, सदस्यगण में ओमप्रकाश, गुलशन, ढालू, सिद्धार्थ, नरेन्द्र, यश, भोला, शीतल सहित खेलप्रेमी जनता व वार्डवासी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU