Congress Cow Satyagraha : कांग्रेस के गौ सत्याग्रह से घबराए भाजपाई कर रहे हैं ऊल-जुलूल बयान बाजी : नरेंद्र यादव
Congress Cow Satyagraha : चारामा ! गौ सेवा आयोग के पूर्व सदस्य नरेंद्र यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने के बाद से प्रदेश में गौवंश बदहाल है। पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार के द्वारा संचालित गोधन न्याय योजना को बंद करके गौवंशी पशुओं को सड़क पर बेमौत मरने छोड़ दिया है। इस गंभीर समस्या को लेकर कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में गौ सत्याग्रह के माध्यम से सरकार को जगाने का प्रयास किया है जिससे घबरा कर अपनी नाकामी छुपाने भाजपाई ऊल-जुलूल बयान बाजी कर रहे हैं कांग्रेसियों के ऊपर पशु क्रूरता की धारा लगाने की मांग करने वाले भाजपाई बताएं कि रोज सड़क दुर्घटनाओं में हो रही गौवंश और आम आदमी की मौत के लिए क्यों न भाजपा सरकार के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
भाजपा को तो गौ माता केवल चुनाव के समय ही याद आती है पूर्व में भी 15 साल तक छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार के समय गौवंश के लिए कोई योजना नहीं बनाई।
नरेन्द्र यादव ने आगे कहा कि गौठान बंद होने से एक तरफ जहां किसान खुली चराई से परेशान हैं, वही सड़कों में दुर्घटनाएं बढ़ गई है। भाजपा की सरकार में गाय, भैंस के साथ जनता भी सड़कों पर बेमौत मरने मजबूर हैं। प्रदेश भर में हो रही गायों की मौत तथा खुले मवेशियो के कारण सड़को में हो रही दुर्घटनाये आवारा मवेशियो से खेतो की चराई पूरे प्रदेश में एक बड़ी समस्या बन कर उभरी है।
वही गौठन में काम करने वाली हमारी स्वयं सहायता समूह की बहने आज बेरोजगार हो गई और कर्ज में डुब गई हैं रोज हो रही सड़क दुर्घटना में गौ वंश एवं आम आदमी की मौत की समस्या को स्वत: संज्ञान में लेते हुए माननीय उच्च न्यायालय ने भी राज्य सरकार को इस पर जवाब तलब किया है इस विकराल समस्या के तरफ कांग्रेस पार्टी भी सरकार का ध्यान अनेको बार आप आकृष्ट किया हैं, लेकिन सरकार लापरवाह बनी हुई है।
उन्होंने आगे कहा कि खुला मवेशी ये बड़ी समस्या है इसके निदान के लिये जब कांग्रेस की सरकार थी तो गौठान का निर्माण किया था। इसका मुख्य उद्देश्य फसल को बचाना और दूसरा गौवंश को बचाना और उसकी सेवा करना, दो उद्देश्य थे इसको लेकर गौठान की शुरूआत हुई थी, लगभग 10 हजार गौठान बनाये थे जिसमें 7 हजार गौठान स्वावलंबी हो चुके थे।
लेकिन जो वर्तमान सरकार है उन्होने बिना सोचे गोठान संचालन बंद कर दिया। एक तरफ किसान फसल बचाने के लिये मजबूर है तो दूसरी तरफ छुट्टे गौ वंश है वो सड़को पर दिखाई दे रहे है। रोज एक्सीडेंट हो रहा है राष्ट्रीय मार्ग में हो रहा है, प्रदेश के मार्ग में हो रहा है, गांव में हो रहा है। किसी भी गांव जायेंगे तो 50-60 गौ वंश बैठे मिलेंगे।
Swine Flu : थमने का नाम नहीं ले रहा स्वाइन फ्लू, अब तक मिले 25 संक्रमित मरीज
Congress Cow Satyagraha : एक तरफ फसल बचाना और दूसरी तरफ रोड एक्सीडेंट से जान माल दोनों की नुकसान हो रहा है। इस गंभीर समस्या पर यदि भाजपा की सरकार तुरंत कोई कदम नहीं उठाती हैं तो कांग्रेस आगे भी आम आदमी एवं गौ वंश की रक्षा के लिए सड़क की लड़ाई लड़ेगी।