:संजय सोनी:
भानुप्रतापपुर। नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में कांग्रेस पार्षदों के बीच आपसी मतभेद लगातार गहराते जा रहे हैं। हाल ही में गोंडवाना भवन में आयोजित कांग्रेस पार्टी के “संगठन सृजन कार्यक्रम” के दौरान एक पार्षद द्वारा दूसरे पार्षदों के साथ गाली-गलौच और मारपीट की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस घटना से नाराज पार्षदों ने प्रदेश अध्यक्ष से लिखित शिकायत करते हुए आरोपी पार्षद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद विजय कुमार धामेचा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को पत्र लिखकर बताया कि दिनांक 16 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम के दौरान वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद पंकज वाधवानी ने भवन के बाहर सभी पार्षदों और कार्यकर्ताओं के समक्ष अत्यंत अनुचित एवं अमर्यादित व्यवहार किया। उन्होंने गाली-गलौच करते हुए मारपीट की धमकी दी, जिससे उपस्थित सभी कार्यकर्ता आहत हुए।

धामेचा ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि इस तरह का व्यवहार कांग्रेस पार्षद दल की एकजुटता और संगठन की मजबूती को कमजोर करता है। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि पंकज वाधवानी पूर्व से ही गुटबाजी कर पार्टी की नीतियों और विचारधारा के विपरीत कार्य करते रहे हैं, जिससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष से आग्रह किया है कि इस गंभीर अनुशासनहीनता पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए और संबंधित पार्षद को नोटिस जारी किया जाए, ताकि भविष्य में कोई भी जनप्रतिनिधि पार्टी की नीति और संगठन से भटककर इस तरह की हरकत न करे।
घटना से स्थानीय कांग्रेस पार्षदों में रोष व्याप्त है और सभी ने एकजुट होकर पार्टी नेतृत्व से न्याय की मांग की है।