Congress खडग़े की टीम कैसी होगी?

Congress

Congress खडग़े की टीम कैसी होगी?

Congress मल्लिकार्जुन खडग़े अध्यक्ष बनने के बाद क्या कांग्रेस संगठन में बदलाव करेंगे या पुरानी टीम से ही काम चलाएंगे? यह बड़ा सवाल है क्योंकि पुरानी टीम सोनिया और राहुल गांधी की बनाई हुई है और उनके भरोसे के लोग इस टीम में हैं। संगठन में कुछ बदलाव तो पिछले ही दिनों हुए हैं। जैसे मीडिया की पूरी टीम कुछ महीने पहले ही बदली गई है। रणदीप सुरजेवाला की जगह जयराम रमेश को प्रभारी बनाया गया और उनके साथ पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत को बड़ी जिम्मेदारी दी गई। यह टीम अच्छा काम भी कर रही है इसलिए इसको बदले जाने का सवाल ही नहीं उठता है।

Congress अब रही बात कांग्रेस के महासचिवों की तो वहां भी खडग़े क्या बदलाव करेंगे? कांग्रेस के 10 महासचिव हैं, जिनमें से एक तो प्रियंका गांधी वाड्रा हैं और बाकी नौ सोनिया व राहुल के भरोसेमंद हैं। अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला, जयराम रमेश, जितेंद्र सिंह और केसी वेणुगोपाल के बारे में सबको पता है कि राहुल इनके ऊपर बहुत भरोसा करते हैं। ओमन चांडी केरल के हैं, जहां के चुनाव पर कांग्रेस का सबसे ज्यादा ध्यान है और तारिक अनवर इकलौता मुस्लिम चेहरा हैं। सो, ले-देकर एक मुकुल वासनिक बचते हैं। उनसे कुछ काम वापस लिया भी गया है और दलित अध्यक्ष बनने के बाद दलित महासचिव की जरूरत नहीं रह गई है।

Congress सो, महासचिव में किसी बड़ी फेरबदल की गुंजाइश नहीं है। हां, अगर इन महासचिवों में से किसी को उपाध्यक्ष या कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाता है तब जरूर नए महासचिव आएंगे। जहां तक कोषाध्यक्ष की बात है तो पवन बंसल ने मुश्किल समय में जिम्मेदारी संभाली।

Congress इसलिए उनको भी बदलना आसान नहीं होगा। कांग्रेस उनको तभी बदल सकती है, जब डीके शिवकुमार या मिलिंद देवड़ा कोषाध्यक्ष बनने को राजी हों। सो, यह तय मानें की खडग़े की टीम में बड़े पदों पर तो पुराने नेता रहेंगे। कुछ नए सचिव बनाए जा सकते हैं। वैसे दूसरी पार्टियों में भी ऐसी ही परंपरा रही है। जेपी नड्डा भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद काफी समय तक अमित शाह की पुरानी टीम के साथ ही काम करते रहे थे और बाद में भी बहुत मामूली बदलाव हुआ था।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU