Janpad Panchayat Pratappur : मांगलिक भवन में आयोजित किया गया सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम का हुआ समापन
Janpad Panchayat Pratappur : सूरजपुर ! जिले के ब्लॉक मुख्यालय प्रतापपुर में कलेक्टर रोहित व्यास एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश नदिनी, के कुशल निर्देश एवं मार्गदर्शन में आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम के अंतर्गत सम्पूर्णता अभियान का समापन समारोह, 06 अक्टूबर 2024 को जनपद पंचायत प्रतापपुर के मांगलिक भवन में आयोजित किया गया।
इस आयोजन में स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, एन.आर.एल.एम और शिक्षा विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प, आई.सी.डी.एस. विभाग द्वारा पोषण मेला, कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण, एवं एन.आर.एल.एम विभाग द्वारा वोकल फ़ॉर लोकल के आकांक्षा ब्रांड उत्पादकों का स्टॉल लगा कर प्रमोट किया गया।
स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इसके साथ ही सम्पूर्णता अभियान से लाभान्वित नागरिकों ने अपनी सफलता की कहानी को साझा किया। इस समापन समारोह में सम्पूर्णता अभियान ( 4 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक) के तहत चयनित 6 इंडिकेटर्स पर उत्कृष्ट कार्य हेतु ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को सी.ई.ओ. जिला पंचायत एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र दे कर प्रोत्साहित किया गया।
Janpad Panchayat Pratappur : इस आयोजन में अनुभागीय अधिकारी, ललिता भगत,मुख्य कार्यपालन अधिकारी राधेश्याम श्याम मिर्झा ,खण्ड शिक्षा अधिकारी, परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा), वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, उद्यान विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, -एनआरएलएम, बी.पी.एम एवं ए.बी.पी. फेलों -विनोद कुमार प्रजापति तथा बड़ी संख्या में ब्लॉक अधिकारी/कर्मचारीयों एवं आमनागरिकों की उपस्थित रही !