:संजय सोनी:
भानुप्रतापपुर। पीएम श्री तेजस स्कूल भानुप्रतापपुर में मंगलवार को
हेल्थ केयर के छात्र-छात्राओं द्वारा संपूर्ण आहार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

प्रर्दशनी का उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान किशोरावस्था के दौरान हाई प्रोटीन डाइट हेल्दी डाइट व संतुलित आहार के बारे में छात्रों द्वारा बताया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य पी आर भारद्वाज,शिक्षक श्री पाल, श्री गौतम,नर्वस राय ,श्री यदु, श्री चंद्राकर, श्री विनायक श्री ठाकुर, मैडम बाथो मैडम बघेल मैडम राणा मैडम श्री गुप्ता, श्री चौहान श्री जैन श्री डडसेना, बराई मैडम,हेल्थ केयर श्रीमती साधना सोनी सहित शाला की समस्त शिक्षक और शिक्षिकाएं शामिल हुई इसमें छात्रों उपस्थित रहे।