:विजय सिंह:
कोण्डागांव: कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह ने बुधवार को कोंडागांव जिले
के भ्रमण के दौरान विभिन्न शासकीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी आवश्यक दस्तावेजों का सुव्यवस्थित व सुरक्षित प्रबंधन,
नस्तियों, पंजियों का समय पर संधारण एवं अद्यतन करने के निर्देश
संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी की तैयारी और बस्तर ओलंपिक के
आयोजन के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बस्तर ओलम्पिक हेतु पंजीयन के साथ
ही समय-समय पर आयोजित होने वाले बैठकों को वीसी के माध्यम से
करने और ई-आफिस के बेहतर क्रियान्वयन के भी निर्देश दिए।

कमिश्नर ने जिला पंचायत कार्यालय में निरीक्षण के दौरान कहा कि शासन की मंशानुरूप बस्तर ओलंपिक के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। साथ ही पंजीयन में तेजी लाने और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रचार प्रसार के भी निर्देश दिए।

श्री सिंह ने ग्राम पंचायतों के नोडल अधिकारियों को निरीक्षण कर करने और निर्माण कार्यों सहित शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेने और इस संबंध में जनपदवार समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने एसडीएम एवं तहसील कार्यालय में न्यायालय का निरीक्षण किया और राजस्व प्रकरणों विशेषकर आरबीसी 6-4 के प्रकरणों का समय पर पारदर्शिता के साथ निराकरण हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।