:हिंगोरा सिंह:
अम्बिकापुर: सरगुजा संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में सोमवार को पीएसवाय-उत्कृष्टता सम्मान समारोह 2025-26 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सरगुजा संभागायुक्त नरेंद्र कुमार दुग्गा ने राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान परीक्षा के संभाग स्तरीय परीक्षा में चयनित बच्चों को सम्मानित किया।
इस दौरान उपायुक्त सरगुज़ा आर.के. खूंटे एवं शारदा अग्रवाल, संयुक्त संचालक शिक्षा संजय गुप्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सरगुज़ा सम्भाग के जिलों सरगुजा, जशपुर, कोरिया, एमसीबी, सूरजपुर जिलों के विभिन्न विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
संभागायुक्त दुग्गा ने बच्चों को बधाई दी तथा आगामी राज्यस्तरीय परीक्षा हेतु शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, हमारे सरगुजा सम्भाग के बच्चों ने जो उपलब्धि हासिल की है वह हम सभी के लिए गर्व की बात है।
उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह परीक्षा आने वाले भविष्य के लिए पहली सीढ़ी है, आगे आपको ऐसे कई परीक्षाओं का सामना करना है। लक्ष्य निर्धारित कर खूब मेहनत करें, निश्चित रूप से आपको सफलता मिलेगी।

राज्य स्तरीय परीक्षा हेतु चयनित लेखन, चित्रकला और सामान्य ज्ञान विधा की परीक्षा में कुल 23 बच्चे का चयन हुआ है, जिनमें से कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बता दें राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान परीक्षा नीति आयोग के द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसमें पूरे देश के बच्चे तीन विधाओं में भाग लेते हैं। जिसमें चित्रकला, सामान्य ज्ञान के प्रश्न और शोध पर आधारित प्रतियोगिताएं होती हैं।
इसके तहत बच्चों को प्रवीणता सूची के आधार पर नगद राशि और प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया जाता है।
ये हुए सम्मानित-
इस दौरान सरगुजा जिले के प्रियेश सिंह एवं संध्या गुप्ता, एमसीबी जिले से अक्षत गोयल, सूरजपुर जिले से मान्यता जायसवाल एवं विहान ठाकुर सम्मानित हुए।
वहीं जशपुर जिले से प्रज्ञा केरकेट्टा, मंदाकिनी चक्रवर्ती, निधि ठाकुर, खुशी यादव, आँचल गुप्ता, मधु कंवर, सुमन रानी, यश तिवारी, रश्मि राठिया, आयुष कुमार तथा कोरिया जिले से कृशा अग्रवाल,अभिज्ञान, निधि राजवाड़े सम्मानित हुए।
“एक पेड़ मां के नाम“ अभियान के तहत लगाए गए पौधे
इस दौरान संभागायुक्त कार्यालय परिसर में सरगुजा संभागायुक्त श्री दुग्गा ने “एक पेड़ मां के नाम“ अभियान के तहत बच्चों के साथ मिलकर पौधे लगाए।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ लगाना आवश्यक है, पेड़ लगाने के बाद उसकी सुरक्षा का दायित्व भी हमारा है। इसलिए पेड़ अवश्य लगाएं और अपने रिश्तेदारों, आस-पड़ोस के लोगों को भी प्रेरित करें।
