Dantewada- दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में शारीरिक पुनर्वास केंद्र की सराहनीय पहल

Dantewada

0 भारत व छत्तीसगढ़ सरकार का आभार -संतोष गुप्ता

दंतेवाड़ा / नितेश मार्क /भाजपा जिला महामंत्री संतोष गुप्ता ने जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में संचालित शारीरिक पुनर्वास केंद्र जो दंतेवाड़ा के साथ साथ पुरे छत्तीसगढ़ में संचालित एक मात्र ऐसा पूनर्वास केंद्र है उसकी सराहना करते हुए भारत सरकार,छत्तीसगढ़ सरकार,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया,छत्तीसगढ़ शाशन स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल समेत डॉक्टर व स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारी का आभार व्यक्त किया ।संतोष गुप्ता ने कहा की दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में अब पुनर्वास की सारी सुविधाये जैसे की फिजियोथेरेपी ओक्यूपेशनथेरेपी एवं कृत्रिम अंग निर्माण एवं उपकरण वितरण निःशुल्क किया जाता है। पूनर्वास की सुविधाएं विशेष तौर पर दिव्यागजनों के आंकलन प्रशिक्षण, पुनःअवलोकन, फिजियोथेरेपीओक्यूपेशनथेरेपी कृत्रिम अंग (नकली हाथ पैर निर्माण )तथा सहायक उपकरण वितरण जेसे की बैसाखी, वॉकर, व्हीलचेयर, वाकिंग स्टिक, रोलटर का वितरण ग्रामीण क्षेत्रों मैं दिव्यांगजनों हेतु प्रारंभ किया गया है । कम्युनिटी बेस्ड रीहाबिलिटेशन (cbr) गतिविधियों के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राही, दिव्याँगजन हितग्राहियों जो अस्पताल तक चिकित्सिय सुविधा लेने के लिए नहीं पहुँच पाते उन्हें घर घर जाकर फिजियोथेरेपी, ओक्यूपेशनथेरेपी एवं पूनर्वास की सारी सुविधा शारीरिक पुनर्वास केंद्र द्वारा ही छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सबसे पहले प्रारभ किया गया है । श्री गुप्ता ने कहा की वर्तमान में आज दंतेवाड़ा जिले के अलावा अन्य जिले एवं राज्यो से भी हितग्राही जिला अस्पताल के शारीरिक पुनर्वास केंद्र में पूनर्वास की सुविधा लेने आ रहे हैँ, जिसके कारण फिजियोथेरेपी O. p. d. ( ओ. पी. डी. ) में अनवरत हितग्राहियों के आने के कारण पुरे राज्य मैं जिला अस्पताल दंतेवाड़ा का शारीरिक पुनर्वास केंद्र फिजियोथेरेपी O. P. D. अव्वल है।
गुप्ता ने सराहना करते हुए कहा की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय बसाक एवं सिविल सर्जन डॉक्टर कपिल कश्यप तथा आवासीय चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देशदीपक के सराहनीय सहयोग के कारण दिव्यागजनों को सुविधा अन्य जिलों के अपेक्षा दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के द्वारा भी दिव्यागजनों के हित हेतु सराहनीय कार्य किया जा रहा है। शारीरिक पूनर्वास केंद्र प्रभारी डॉक्टर सुनीता अग्रवाल (वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट ) तथा उनकी टीम डॉक्टर आभा नेताम(फिजियोथेरेपिस्ट) डॉक्टर ईशान मिश्रा(फिजियोथेरेपिस्ट) अनुरुद्ध प्रसाद (सीनियर पी. एंड. ओ ) दिव्यागजनों को बेहतर चिकित्सिय सुविधाये प्रदान करने हेतु तथा उनके जीवन को बेहतर बनाने हेतु सतत प्रयत्नरत है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU