बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कोरबा-बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन और मालगाड़ी के बीच हुई टक्कर के बाद बुधवार तड़के तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है, जबकि 20 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। देर रात तक क्षतिग्रस्त बोगियों को हटाने के बाद मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया है। रेल प्रशासन ने अप, डाउन और मिडिल लाइन को भी क्लियर कर दिया है।
रेल प्रशासन ने बताया कि सभी घायलों को समुचित चिकित्सा सुविधा, परिवहन और आवश्यक सहायता प्रदान की गई है।
यह बड़ा रेल हादसा मंगलवार शाम करीब चार बजे गटौरा स्टेशन के पास लाल खदान क्षेत्र में हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया। इस घटना में 11 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 20 गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।