Collector’s instructions: कोरिया कलेक्टर का निर्देश अच्छे से जांच के बाद ही अपलोड करें प्रमाण पत्र..

Collector’s instructions
कलेक्टर ने जाति, निवास व आय प्रमाण पत्रों की समीक्षा

:राजेश गुप्ता:

जिले में जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र के सम्बंध में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक लेकर समीक्षा की.

कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने निर्देश दिए कि जनवरी 2024 से अब तक निरस्त किए गए जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र आवेदनों की पुन: जांच कर वस्तुस्थिति स्पष्ट की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जहां भी लापरवाही या तकनीकी त्रुटि सामने आए, वहां संबंधित कंप्यूटर ऑपरेटरों पर उचित कार्रवाई की जाए। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने अधिकारियों से कहा कि सभी प्रमाण पत्रों के आवेदन सावधानीपूर्वक जांच के बाद ही अपलोड किए जाएं, ताकि सिर्फ मान्य और सही आवेदनों को ही स्वीकृति मिले। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने और समय-सीमा के भीतर लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने राजस्व विभाग से सम्बंधित कार्यों की भी समीक्षा की। नामांतरण, अविवादित बंटवारा, सीमांकन आदि मामलों में भी तेजी लाने को कहा गया। उन्होंने कहा कि सुशासन शिविर के आयोजन में अब कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में शेष आवेदनों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके।

बैठक में सुशासन तिहार के प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा भी की। बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें और नागरिकों को समय पर व गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करें।