पशुओं के साथ अत्याचार…कलेक्टर ने दिये FIR के निर्देश

बता दे कि सुहेला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डिग्गी खपरी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि बहुत से गायों के पैरों में घाव हो गया है और चल फिर नहीं पा रहे हैं जिसपर बजरंग दल के कार्यकर्ता गाँव पहुंचे तो देखे कि गायों के पैरों को जीआई लोहे के तार से बांधकर लहुलुहान कर दिया गया है। कार्यकर्ताओं ने तत्काल इसकी सूचना सुहेला पुलिस, ग्राम पंचायत सरपंच सचिव व पशु चिकित्सा विभाग को दिया। तथा स्वयं गायों के पैरों से लोहे के तार निकालने में जुट गए।

वही कलेक्टर दीपक सोनी को भी इस घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल पशु चिकित्सकों की टीम को ग्राम डिग्गी खपरी भेजकर गायों का ईलाज करवाया गया।

पशुचिकित्सा विभाग के उप संचालक डा नरेंद्र सिंह ने बताया कि सुहेला के पास ग्राम डिग्गी खपरी में सूचना मिलने पर हमारी चिकित्सा विभाग की टीम को रवाना किया गया जहाँ अलग अलग जगहों पर 22 गाय मिली जिनके पैरों को कसकर लोहे के तार से बांध दिया गया था जिससे उनके पैरों का ब्लड सर्कुलेशन रूक गया वही घाव हो गया।

जिसपर तत्काल हमारी टीम ने तार को काटकर अलग कर गायों का उपचार किया और गायों को पंचायत के हवाले किया वही अभी गायों की निगरानी की जा रही है। मामले में कलेक्टर दीपक सोनी सर एवं पंचायत प्रशासन से तत्काल एफआईआर दर्ज करने निर्देश प्राप्त हुआ है

जिसपर सुहेला थाना में एफआईआर दर्ज करने डाक्टर व ग्राम पंचायत को कहा गया है तथा जनपद सीईओ को भी कहा गया है। यह घोर अमानवीय कृत्य है और इसपर आरोपियों की पता साजी कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

देखना अब यह होगा कि सुहेला थाना में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस कितने जल्द आरोपियों को पकड़ दंडित करवाती है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *