:अरविंद मिश्रा:
बलौदाबाजार- भाटापारा: जिले में पशुओं के साथ अमानवीय अत्याचार की घटना सामने आई है जहाँ गायों के पैरों को लोहे के तार से कसकर बांध दिया गया जिससे गायों के पैरों में गहरे जख्म हो गये.
वही इस घटना के सामने आने के बाद कलेक्टर दीपक सोनी ने पशु चिकित्सा संचालक को
सभी गायों के त्वरित उपचार करने एवं जनपद पंचायत सिमगा सीईओ को उनकी
व्यवस्था करने , व इस घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों के
विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश अधिकारी को दिये है.
बता दे कि सुहेला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डिग्गी खपरी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि बहुत से गायों के पैरों में घाव हो गया है और चल फिर नहीं पा रहे हैं जिसपर बजरंग दल के कार्यकर्ता गाँव पहुंचे तो देखे कि गायों के पैरों को जीआई लोहे के तार से बांधकर लहुलुहान कर दिया गया है। कार्यकर्ताओं ने तत्काल इसकी सूचना सुहेला पुलिस, ग्राम पंचायत सरपंच सचिव व पशु चिकित्सा विभाग को दिया। तथा स्वयं गायों के पैरों से लोहे के तार निकालने में जुट गए।

वही कलेक्टर दीपक सोनी को भी इस घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल पशु चिकित्सकों की टीम को ग्राम डिग्गी खपरी भेजकर गायों का ईलाज करवाया गया।
पशुचिकित्सा विभाग के उप संचालक डा नरेंद्र सिंह ने बताया कि सुहेला के पास ग्राम डिग्गी खपरी में सूचना मिलने पर हमारी चिकित्सा विभाग की टीम को रवाना किया गया जहाँ अलग अलग जगहों पर 22 गाय मिली जिनके पैरों को कसकर लोहे के तार से बांध दिया गया था जिससे उनके पैरों का ब्लड सर्कुलेशन रूक गया वही घाव हो गया।

जिसपर तत्काल हमारी टीम ने तार को काटकर अलग कर गायों का उपचार किया और गायों को पंचायत के हवाले किया वही अभी गायों की निगरानी की जा रही है। मामले में कलेक्टर दीपक सोनी सर एवं पंचायत प्रशासन से तत्काल एफआईआर दर्ज करने निर्देश प्राप्त हुआ है

जिसपर सुहेला थाना में एफआईआर दर्ज करने डाक्टर व ग्राम पंचायत को कहा गया है तथा जनपद सीईओ को भी कहा गया है। यह घोर अमानवीय कृत्य है और इसपर आरोपियों की पता साजी कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
देखना अब यह होगा कि सुहेला थाना में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस कितने जल्द आरोपियों को पकड़ दंडित करवाती है।