:रामनारायण गौतम:
सक्ती: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ सहित 12 राज्यों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। इसी सिलसिले में, कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने सक्ती जिले में कार्यक्रम के संचालन के बारे में प्रेस वार्ता लेकर जानकारी दी। कलेक्टर श्री तोपनो ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की जो घोषणा की है वो 6 चरण में पूरा किया जाएगा। जिसमें मुद्रण व प्रशिक्षण कार्य दिनांक 28 अक्टूबर 2025 से 03 नवंबर 2025 तक चलेगा। इसके पश्चात घर-घर जाकर सत्यापन कार्य 04 नवंबर 2025 से 04 दिसंबर 2025 तक चलेगा। जिसके बाद ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 09 दिसंबर 2025 को किया जाएगा।

दावे और आपत्ति की प्रस्तुत करने की अवधि 09 दिसंबर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक निर्धारित की गई है। पांचवें चरण में सुनवाई और सत्यापन 09 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 07 फरवरी 2026 को होगा।
कलेक्टर ने बताया कि गणना पत्रक को प्रत्येक बूथ लेबल आफिसर द्वारा प्रत्येक मतदाता के घर-घर जाकर वितरण किया जायेगा। मतदाता उक्त फार्म को भरकर बूथ लेबल ऑफिसर के पास जमा करेगें या बीएलओ घर-घर जाकर गणना फार्म को संकलित करेगें। यदि मतदाता का घर बंद रहता है तो बीएलओ उसके घर कम से कम 03 बार जायेगा।
फिर भी वह मतदाता नहीं मिलता है तो उसके घर में एक सूचना नोटिस चस्पा करेगा। मतदाता चाहे तो ऑनलाईन गणना पत्रक स्वयं भरकर https://voters.eci.gov.in अपलोड कर सकता है। जिसका सत्यापन बीएलओ द्वारा उसके घर जाकर किया जायेगा।
कलेक्टर ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों में बी.एल.ओ. नियुक्त कर दिया गया है। जिनके द्वारा गणना पत्रक को संकलित कर परीक्षण किया जायेगा तथा उसे ऑनलाईन अपलोड किया जायेगा।
कलेक्टर श्री तोपनो ने जिले के सभी मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की है कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार अपने मीडिया के माध्यम से करगें। ताकि आमजन को एसआईआर की जानकारी हो सके और समयसीमा में कार्यक्रम पूरा हो सके । इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री कावेरी मरकाम, जनसंपर्क अधिकारी श्री आनंद दुबे सहित विभिन्न मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।