मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना का शुभारंभ…कलेक्टर-SP ने दिखाई हरी झंडी

इस योजना के अंतर्गत कोरिया जिले में तीन प्रमुख रूटों पर बसों का संचालन प्रारंभ किया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को अब बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी।

बैकुंठपुर – कटकोना रूट (लगभग 40 किमी बैकुंठपुर, आनी, उरूमदुगा, कोटकताल, मुरमा, पूटा, अंगा, कटकोना। बैकुंठपुर – नगर रूट (लगभग 25 किमी) बैकुंठपुर, सलका, सारा, गदबदी, रटगा, नगर तथा बैकुंठपुर–सुभापानी रूट (लगभग 30 किमी) बैकुंठपुर, नरकेली, देवरी, मुढीझरिया, कोट, जामपानी, सुभापानी।


इसके अतिरिक्त अकलासरई से सुनापानी रूट (लगभग 80 किमी) पर भी बस सेवा प्रारंभ की जा रही है, जिसमें अकलासरई, सोनाहत, बैकुंठपुर, नरकेली, देवरी, मुढीझरिया, कोट, जामपानी, डुबापानी आदि गाँव सम्मिलित हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *