कलेक्टर पहुंचे स्कूल और आंगनबाड़ी….बच्चों के साथ खाया मिड डे मिल

निरीक्षण की शुरुआत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कमलेश्वरपुर से हुई, जहां कलेक्टर श्री भोसकर ने स्कूल की शिक्षण व्यवस्थाएं, छात्रावास, भोजन, पानी, बिजली, कम्प्यूटर क्लास, डाइनिंग हॉल, रसोई, शौचालय एवं स्वच्छता का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी छात्रों को समय पर स्कूल यूनिफार्म, पुस्तक, पोषणयुक्त भोजन, साफ-सफाई, विषयवार एक्स्ट्रा क्लासेस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जिससे सभी बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त हो सके।

कलेक्टर ने माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला पैगा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद कर पढ़ाई की स्थिति का अवलोकन किया उन्होंने बच्चों से उन्नीस का पहाड़ा पूछा, जिसे बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ सुनाया। इस पर उन्होंने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए नियमित पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने शिक्षकों को साफ-सफाई, मध्यान्ह भोजन और शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए स्कूल कक्ष में ब्लैक बोर्ड सहित अन्य शैक्षणिक मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग को स्कूलों में हेल्थ चेकअप के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शासकीय उचित मूल्य दुकान पैगा का जायजा लिया। उन्होंने पीडीएस दुकान से मिलने वाले शक्कर, चना, चावल और नमक के संबंध में उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा की जिसपर ग्रामीण से पीडीएस वितरण संबंधी शिकायत मिलने पर समूह को हटाकर संचालन की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत को सौंपने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री भोसकर स्वास्थ्य केंद्र पैगा पहुंचे इस दौरान उन्होंने ओपीडी पंजी, प्रसव पंजी, दवाई की उपलब्धता एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली, उन्होंने एंटी स्नेक वेनम और रैबिज दवाईयां की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केन्द्र असलगा में बच्चों को वितरित हो रहे पोषणाहार की गुणवत्ता की जांच की और प्राथमिक शाला में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सामग्री और पोषण युक्त भोजन बच्चों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने पीएम जनमन योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन पीएम आवास की स्थिति का भी निरीक्षण किया। पीएम आवास निर्माण में कॉलम सहित मजबूती पर जोर देते हुए उन्होंने गुणवत्तापूर्ण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं जनमन योजना के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क की बारिश में क्षतिग्रस्त स्थिति पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए ठेकेदार को नोटिस जारी कर तत्काल मरम्मत कार्य कराने को निर्देशित किया।

कलेक्टर श्री भोसकर और जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रवाल सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने सुपलगा पंचायत के ढोलपखना प्राथमिक शाला में बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन की। इस दौरान कलेक्टर ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि बच्चों को प्रतिदिन अंकुरित चना, हरी सब्जियां, और पौष्टिक आहार परोसा जाए।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *