Collector Rajat Bansal कलेक्टर रजत बंसल की नई पहल

Collector Rajat Bansal

Collector Rajat Bansal अब कलेक्ट्रेट में मिलेगी दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ पैर की सुविधा

शीघ्र ही प्रारंभ होगा कृत्रिम उपकरण निर्माण तैयारी प्रारंभ

Collector Rajat Bansal बलौदाबाजार  !  कलेक्टर रजत बंसल बस्तर जिले मे लोगों को उनकी आवश्यकताओं के हिसाब से सुविधाएं देने के साथ आत्मनिर्भर बनाने योजनाओं को क्रियान्वित करने नाम कमा चुके हैं और अब बलौदाबाजार जिले मे भी दिव्यांग जनों की समस्याओं को देखते हुए कलेक्टर परिसर में ही मोटराईज्ड टायसिकल रिपेयरिंग के साथ ही कृत्रिम हाथ पैर निर्माण की युनिट भी डाल रहे हैं ताकि दिव्यांग जनों को भटकना न पडे़ और कलेक्टर परिसर मे ही त्वरित सहायता दी जा सके। दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम उपकरण निर्माण यूनिट (सहायक उपकरण) प्रारंभ करने की तैयारी जोर शोर से की जा रही है।

CEO District Panchayat : सीईओ जिला पंचायत ने ली जनपद पंचायत नगरी के गौठान नोडल अधिकारियों की बैठक

Collector Rajat Bansal इसके तहत जिले विभिन्न विकासखंडो के दिव्यांगजनों जिनका हाथ, पैर बिमारी या दुर्घटना से कटे हो ऐसे दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम हाथ, पैर एवं अन्य बाहरी अंग का निर्माण कलेक्ट्रेट परिसर में किया जायेगा।

https://jandhara24.com/news/152363/flowers-can-be-cultivated-throughout-the-year
Collector Rajat Bansal  कलेक्टर रजत बंसल ने तैयारियों का जायजा लेते हुए समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक अरविंद गेड़ाम को विस्तृत दिशा निर्देश दिए है। श्री गेड़ाम ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने आज 10 दिव्यांगजनों का मापन लिया गया है।

जिन्हे जल्द से जल्द मापन के अनुसार हितग्राहियों को कृत्रिम हाथ पैर लगाये जायेंगें एवं यह कार्य प्रत्येक मंगलवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जायेगा।

Collector Rajat Bansal  आज लिए मापन में ग्राम लाहोद के रामकुमार पटेल, ग्राम कौआताल के छोटू सागर, ग्राम गोड़ा शत्रुहन सोनी, ग्राम नयापारा प्रेमलाल साहू, ग्राम छेरकापुर राजेन्द्र कुमार साहू, भाटापारा नगर लोकनाथ साहू, ग्राम डोटोपार सोना निराला, ग्राम खर्वे भरतलाल जायसवाल, ग्राम खजुरी चन्द्रप्रकाश साहू एवं ग्राम गातापार के भारत धृतलहरे का नाम शामिल है।

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के भूतल में कक्ष क्रमांक 55 संपर्क कर सकते है।

कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर ही कामकाजी महिलाओं के बच्चे तथा संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों से मुलाकात करने वालों के बच्चों के लिए झूलाघर बनाया गया है।

जिसकी प्रशंसा राज्यस्तर पर हुई है। उक्त झूलाघर में बच्चों के खेलने कूदने के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU