:असीम रजा:
सारंगढ़-बिलाईगढ: बदहाल सड़कों का मायाजाल पूरे प्रदेश में देखा जा रहा है
तो इसमें नए नए जिला बने सारंगढ़ बिलाईगढ़ भला कैसे अछूता रह सकता है
बदहाल सड़क की मरम्मत के लिए मंगलवार को आयोजित जनदर्शन में आवेदन
किया साथ ही क्षेत्र में व्याप्त बिलजी बिल भुगतान की समस्या को अवगत करवाया.

दिव्यांग बच्ची के लिए इलेक्ट्रिक साइकल की मांग
जनदर्शन में सभापति मुकेश साहू ने अपने निर्वाचन क्षेत्र ग्राम परसदा बड़े की दिव्यांग पन्नी पटेल की बेटी के लिए इलेक्ट्रिक साइकल की माँग किया जिस पर कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को माँग पत्र को त्वरित फारवर्ड किया!
कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने सभी माँग को त्वरित निदान करने की बात कही जिस पर सभी से आभार जताया!