मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण समारोह…24 शिक्षकों का कलेक्टर ने किया सम्मान


इस अवसर पर कलेक्टर संबित मिश्रा ने शिक्षकों की देश और समाज निर्माण में भूमिका का अभिनंदन कर उनके सेवाओं को अतुलनीय बताया । डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में शिक्षादूत सम्मान बीजापुर ब्लॉक से आत्माराम कुंजाम, राजेंद्र ठाकुर, नमिता झाड़ी, भैरमगढ़ ब्लॉक से होतीलाल धानका, कमलेश शोरी, सीमा वर्मा, उसूर ब्लॉक से जमुना संगम, दिलीप तेलम, काका गणपत, भोपालपटनम ब्लॉक से निरोजा कन्नूर, समैया गुरला, कुमार श्रीशैलम।


ज्ञानदीप सम्मान वीरेंद्र देवांगन, केदारनाथ देशमुख, अनिल कुमार जाटव को सम्मानित किया गया । उत्कृष्ट शिक्षक का पुरस्कार गायत्री राणा, प्रमिला मोरला (बीजापुर), प्रभा कुंजाम, ललित मरावी ( भैरमगढ़), कुरसम बस्वैया, एल एस कश्यप ( उसूर), महबूबी खान और कावटी गोपाल (भोपालपटनम) को प्रदाय किया गया । उत्कृष्ट प्राचार्य का सम्मान स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल के प्राचार्य प्रभाकर राजा शर्मा को दिया गया ।

इस अवसर पर जिले के 25 सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान शाल और श्रीफल भेंट कर किया गया ।

कार्यक्रम को कलेक्टर संबित मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों की मेहनत लगन और प्रेरणा से ही देश और समाज का निर्माण होता है, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता सोम पुजारी,सीईओ जिला पंचायत नम्रता चौबे , श्री घासीराम नाग सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने संबोधित कर शिक्षकों के कार्यकाल की सराहना की गई और उनके योगदान को अमूल्य बताया गया । इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री जागेश्वर कौशल,जिला शिक्षा अधिकारी श्री लखनलाल धनेलिया, एपीसी जाकिर खान सहित जनप्रतिनिधि गण एवं वरिष्ठ अधिकारी गण शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *