:रामनारायण गौतम:
सक्ती, कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के दूर दराज के इलाकों से आए विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी गई। जनदर्शन में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तत्काल देकर यथाशीघ्र नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ वासु जैन, अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जनदर्शन में आज तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम पेण्डरुवा निवासी तुलाराम साहू ने रकबा सुधार करवाने के संबंध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत जैजैपुर निवासी श्रीमती मंजू चन्द्रा ने एकीकृत पोर्टल में धान फसल विवरण दर्ज नहीं हो पाने के सबंध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत जैजैपुर निवासी शिवकुमार यादव ने एकीकृत पोर्टल में धान फसल विवरण दर्ज नहीं हो पाने के सबंध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम सकर्रा निवासी डोरीलाल सिदार ने शासकीय भूमि से बेजा क़ब्ज़ा हटाने के संबध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम अरसिया निवासी नहर राम पिता महारथी ने एकीकृत किसान पोर्टल पर आधार सुधार करने के संबंध में,

तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम पतेरापाली कला निवासी सुरित राम गोड़ ने खसरा त्रुटि सुधार को ऑनलाइन रिकार्ड दुरूस्त कराने के संबध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम अड़भार निवासी बटटू लाल लहरे ने पिता रामलाल लहरे का एग्रीस्टेक पंजीयन कैरी फॉरवर्ड नहीं होने के संबध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम कचन्दा निवासी श्रीमती कुमारी सहिस ने आवास पूर्ण होने पश्चात भी आवास की राशि न मिलने के संबध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम सिघनसरा निवासी नारायण प्रसाद (सरपंच) ने अवैध शराब बिक्री को रोकने के संबध में,
तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम सकर्री निवासी कामता प्रसाद पटेल ने डीएससी एवं खरीफ गिरदावरी 2025-26 में मेरी भूमि का खसरा नंबर छूट गया हैं जिसको पुनः प्रविष्ट करने के संबध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम बेलादुला निवासी डॉ नीरा शिवनारायण सिदार ने बेलादुला के शासकीय तालाबो को दस वर्षीय पट्टे पर देने हेतु अनुबंध पत्र जारी आदेश को निरस्त करने के संबध में,

तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम बेलादुला निवासी रीबन भारद्वाज ने ग्राम पंचायत बेलादुला के शासकीय तालाबो का मछली पालन के लिये ठेका पर दिये जाने का रोक लगाने तथा मछुआ समिति को अनुबंध प्रदान करने के संबंध में, तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम सिरली निवासी राजेश कुमार जुलाहा ने रकबा सुधार एवं संशोधन के संबंध में सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।