Ayushman Card : आयुष्मान कार्ड बनाने महाअभियान 31 तक, कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी 

Ayushman Card :

Ayushman Card :  महाअभियान चलाकर सभी गांवों में आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जाना

Ayushman Card :  बिलासपुर !  छत्तीसगढ़ शासन एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा छूटे हुए सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जाना है। जिले में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक नियमित अभियान चलाकर एवं सप्ताह के दो दिन महाअभियान चलाकर सभी गांवों में आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जाना है।
कलेक्टर ने जिले में आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। शहरी क्षेत्रों में आयुक्त नगर निगम को एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि शासन की आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ सभी आमजनों को प्राप्त हो सकें।
Ayushman Card : बिल्हा ब्लॉक के लिए एसडीएम बजरंग वर्मा, तखतपुर ब्लॉक के लिए डॉ. ज्योति पटेल, कोटा ब्लॉक के लिए एसडीएम  युगल किशोर उर्वशा एवं मस्तूरी ब्लॉक के लिए एसडीएम श्री अमित सिन्हा को नोडल अधिकारी बनाए गए है। आयुष्मान कार्ड हेतु मोबाईल एप के माध्यम से ई-केवाईसी आयुष्मान कार्ड पंजीयन का प्रशिक्षण सचिव, रोजगार सहायक, शिक्षक, स्वास्थ्य विभाग के आर.ए.ओ. मैदानी कर्मचारियों को दिया गया है।

Related News