Collector expressed gratitude : शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न करने कलेक्टर ने जताया आभार

Collector expressed gratitude for conducting peaceful and fair voting

 जनहित से सरोकार रखने वाले निर्माण कार्यों को समय में करें पूर्ण

नितेश मार्क
दंतेवाड़ा। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने लोकसभा निर्वाचन-2024 में शांतिपूर्ण ढंग से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया संपन्न करने के लिए संबंधित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को बधाई सहित आभार व्यक्त किया।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चूंकि अभी भी आदर्श आचार संहिता जारी है, अत: कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय ना त्यागे। इसके अलावा इस अवधि में जनहित से जुड़े निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें। इसके साथ ही कलेक्टर ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में विभागीय एजेंडा के कार्यों की प्रगति के बारे में जानना चाहा और चल रहे कार्यों को त्वरित गति से प्रगति लाने की बात भी कही।

बैठक में कलेक्टर ने जिला खनिज न्यास निधि अंतर्गत चल रहे, निर्माण कार्यों एवं पीएमजीएसवाय के निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा करते हुए पूर्व में संचालित कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली और कहा कि जो भी निर्माण कार्य पूर्व में संचालित किए गए थे। उसमें प्रगति लाकर द्रुत गति से कार्यों को पूर्ण करें। उन्होंने आवास योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों से कहा कि ग्राम पंचायतों के माध्यम से हितग्राहियों से संपर्क कर आवास निर्माण कार्य में प्रगति लाएं। इसके अलावा बैठक में जन शिकायत, जन दर्शन, संपर्क तथा अन्य प्रकार की शिकायत संबंधी पोर्टल दर्ज प्रकरणों के त्वरित निराकरण कर फाइलों को तत्काल विलोपित करने के संबंध में भी निर्देश दिए गये। इस दौरान कलेक्टर ने नगर पालिका परिषद बचेली के शौचालय संबंधी शिकायत को गंभीरता से लेकर नगर पालिका सीएमओ को जल्द से जल्द अच्छे गुणवत्ता युक्त शौचालय निर्माण के भी निर्देश दिए। उन्होंने पीएचई तथा नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत अप्रैल एवं मई में हितग्राहियों को पेयजल संबंधी कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, एसडीएम जयंत नाहटा सहित सभी विभागीय प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU