Sensex : सेंसेक्स 89 अंक चढ़कर 73,738 पर बंद

Sensex rose 89 points and closed at 73,738.

 

निफ्टी में भी 31 अंक की तेजी रही

मुंबई। शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार, 23 अप्रैल को तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स 89 अंक की बढ़त के साथ 73,738 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 31 अंक की तेजी रही। ये 22,368 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिली है। वहीं वोडाफोन-आइडिया के शेयर में आज 11.63 प्रतिशत की तेजी रही। इसका शेयर 1.50 रुपए (11.63 प्रतिशत) बढ़कर 14.40 रुपए पर बंद हुआ।
जेएनके इंडिया लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज से ओपन हो गया है। जेएनके इंडिया के आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर्स 25 अप्रैल 2024 तक इन्वेस्ट कर सकते हैं। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 395-?415 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।

इसमें रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 36 शेयर्स के लिए अप्लाय कर सकते हैं। यदि आप आईपीओ के अपर प्राइज बैंड 415 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो आपको ?14,940 का इन्वेस्टमेंट करना होगा। वहीं रिटेल इनवेस्टर्स आईपीओ के मैक्सिमम 13 लॉट यानी 468 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। जिसके लिए इनवेस्टर्स को मैक्सिमम 194,220 का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU