Collector कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक

Collector

स्वास्थ्य सुविधाओं को बनाएं बेहतर – कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना

Collector सक्ती ! कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना ने 22 नवंबर को कलेक्ट्रेट बैठक कक्ष में स्वास्थ विभाग सक्ती जिला की समीक्षा की जिसमे सक्ती एसडीएम रेना जमील उपस्थित रहीं।

Collector बैठक में सक्ती जिला के स्वास्थ्य सूचकांकों का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर ने किया प्रेजेंटेशन प्रत्येक स्वास्थ्य सूचकांकों का कलेक्टर सक्ती ने किया अवलोकन तथा बेहतर प्रदर्शन करने की दिए आदेश बैठक में सभी ब्लॉक के बीएमओ, बी ई टी ओ,बीपीएम, बीडीएम, बीएम, उपस्थित थे !

जिन्हे उप स्वास्थ्य केंद्रों में 3 से अधिक प्रसव कराने , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 से अधिक प्रसव कराने, शत प्रतिशत इंटीटुशनल डिलीवरी, बच्चो में पूर्ण टीकाकरण, एनआरसी में कुपोषित बच्चों के सुपोषित करने , मातृत्व मृत्यू दर, शिशु मृत्यु दर में सुधार करने दिए निर्देश ।

 

Collector राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति हेतु दिसंबर तक शत प्रतिशत टीबी मरीजों का नोटिफाई करने , लेप्रोसी मरीजों की जल्द पहचान और उपचार करने , मोतियाबिंद के आपरेशन में तेजी लाने , एनसीडी स्क्रीनिग और रिस्क्रीनिंग में प्रगति लाने , टेलीमेडिसिन में सुधार और प्रगति लाने के संबंध में समीक्षा किया, कलेक्टर ने मुख्य मंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना की प्रगति कि समीक्षा करते हुए प्रत्येक परिवार का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए।

निर्माण एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रगति हेतु साप्ताहिक समीक्षा समय सीमा बैठक में किए जाने के आदेश दिए ।
Collector समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकती में सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु आवश्यक पहल करते हुए कलेक्टर ने भवन के रिनोवेशन तथा गायनी आपरेशन थियेटर , ब्लड स्टोरेज सेंटर ,सिकल सेल प्रबंधन इकाई के संचालन को बेहतर तरीके से संचालित करने समंधित जानकारी ली ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU