Bhilai Breaking कैंप क्षेत्र में डायरिया : 2 की मौत ,निगम के ऊपर दर्ज हो गैर इरादतन हत्या का मामला ..

Bhilai Breaking

रमेश गुप्ता

Bhilai Breaking कैंप क्षेत्र में डायरिया

दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा आयुक्त व्यास महापौर नीरज पाल , स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मीपति राजू ,स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा सीएमएचओ जी मेश्राम एवं अधिकारियों ने वार्ड एवं अस्पताल का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों का हालचाल जाना !

Bhilai Breaking भिलाई। कैंप क्षेत्र के वार्ड 31 में डायरिया से एक बालक एक युवक की मौत हो गई है वही कैंप 1, 2 में 60 से ज्यादा लोग पीड़ित बताए जाते हैं। कैंप क्षेत्र में डायरिया फैलने खबर मिलते ही भिलाई कमिश्नर एवं स्वास्थ्य अधिकारी पूरे क्षेत्र का मुआयना की है । भाजपा नेता राम उपकार तिवारी डायरिया की खबर मिलने पर आज कैंप क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने बताया कि डायरिया से ग्यारह साल की बच्ची एम. बांधवी पिता सुदर्शन की मौत हो गई। दर्जन भर से ज्यादा लोग पीड़िता है। जिन्हें लाल बहादूर शास्त्री सरकारी अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालों में दाखिल कराया गया है।

https://jandhara24.com/news/125586/another-naxalite-conspiracy-foiled-breaking-15-kg-ied-destroyed/
Bhilai Breaking राम उपकार तिवारी ने कहा कि लोग खराब पानी पीकर बीमार पड़ रहे हैं। नगर निगम ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत मिशन का बंटाधार कर दिया है। अमृत मिशन योजना को लेकर भिलाई निगम ने बड़े बड़े दावे किए थे। जब से यह योजना लागू हुई है तब से कैंप क्षेत्र में तीन बार डायरिया फैल चुका है। इसका मतलब इस योजना में भिलाई निगम के अधिकारियोंं ने बड़ा घालमेल किया। पाइप लाइन ठीक से बिछाई नहीं गई है। गंदे पानी की वजह से बार बार डायरिया फैल रहा है।

Bhilai Breaking इसी डायरिया की वजह से ग्यारह साल के मासूम की मौत हो गई। इसके लिए निगम प्रशासन के लोग जिम्मेदार है। और इनके खिलाफ गुरुवार को एसपी दुर्ग को ज्ञापन देकर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग जाएगी। राम उपकार तिवारी गुरुवार को मृत बच्ची के निवास स्थान पहुंचकर अपनी संवेेदनाएं व्यक्त की। बताया जाता है कि लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल सुपेला , बीएम शाह हॉस्पिटल , भिलाई नर्सिंग होम ,अंबे नर्सिंग होम, सहित अन्य हॉस्पिटल में डायरिया के पेशेंट भर्ती हैं जिन का इलाज चल रहा है सूत्र बताते हैं कि डायरिया से मरीजों की किडनी पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है l

दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा आयुक्त व्यास महापौर नीरज पाल , स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मीपति राजू ,स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा सीएमएचओ जी मेश्राम एवं अधिकारियों ने वार्ड एवं अस्पताल का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों का हालचाल जाना !

Simga CG News किसान धान सुखाकर साफ़ करके लाये-सुशील शर्मा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU