Mitanin Day मितानिन दिवस पर ग्राम पंचायत हरदा में सरपंच गौरीशंकर ने मितानिनों का किया सम्मान

Mitanin Day : मितानिन दिवस पर ग्राम पंचायत हरदा में सरपंच गौरीशंकर ने मितानिनों का किया सम्मान

Mitanin Day सक्ती ! हरदा सरपंच गौरी शंकर यादव ने कहा कि ग्राम में मितानिनो का अहम योगदान रहता है उनके द्वारा गांव के महिलाओं पर विशेष ध्यान देते हैं और समय आने पर उन्हें अस्पताल तक ले जाने का कार्य करते हैं जैसे गांव मे मलेरिया,दस्त, निमोनिया,बीमार नवजात,टीवी, कुष्ठ,पीलिया,कुपोषण,कृमि,गर्भवती,शिशु का देखभाल ,गर्भवती पंजीयन, प्रसव पूर्व चार जांच,संस्थागत प्रसव,महिलाओं की खास मस्याएं,गर्भावस्था में देखभाल, प्रसव के बाद माता के देखभाल करती है।

Mitanin Day साथ ही सुरक्षित अस्पताल ले जाकर महिलाओं का प्रसव कराने में इनका अहम योगदान रहता है मितानिनो के द्वारा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना सहित अन्य कार्यों को भी निस्वार्थ भाव से करती है।

Mitanin Day  इस अवसर पर सरपंच पंच द्वारा मितानिनो का साड़ी ,श्रीफल भेटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत हरदा के सरपंच गौरी शंकर यादव उपसरपंच समस्त पंच गण ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU