:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आंचलिक अग्रवाल महिला मंडल
द्वारा सामूहिक सत्यनारायण व्रत कथा एकादशी उद्यापन का
आयोजन स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किया गया। आयोजन आंचलिक अग्रवाल
महासभा के मार्गदर्शन में तथा अग्रवाल सभा , महिला मंडल,
नवयुवक संघ सरायपाली के सहयोग से किया गया ।

अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित उक्त कार्यक्रम आचार्य गोचरण मिश्रा व उनके 15 सहयोगी पुरोहितो द्वारा सामूहिक मंत्रोचार के बीच किया गया ।इस यग्योत्सव कार्यक्रम में विभिन्न 35 जोड़ों द्वारा सामूहिक रूप से उद्यापन किया गया

कार्यक्रम का शुभारंभ आंचलिक महिला मंडल की अध्यक्ष बीना देवी के आतिथ्य में श्री हनुमान राम मंदिर से 35 जोड़ों द्वारा कलश यात्रा लेकर यग्योत्सव कार्यक्रम में लाये जाने के पश्चात एकादशी उद्यापन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

इस आयोजन में आंतरिक महासभा अध्यक्ष मोहन अग्रवाल भंवरपुर , महामंत्री अवधेश अग्रवाल महिला मंडल की महामंत्री , आंचलिक महिला मंडल के पदाधिकारी, अग्रवाल सभा सरायपाली अध्यक्ष , पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रवाल के साथ आंचलिक महिला मंडल के पदाधिकारी में माला अग्रवाल ,मीना अग्रवाल , सुजाता अग्रवाल , अंजना अग्रवाल , डॉक्टर रीता अग्रवाल इस उद्यापन में सरायपाली के साथ साकरा ,बसना , भंवरपुर ,सारंगढ़, सरसीवा ,कोसीर, बिलाईगढ़, पिथौरा, बलौदा , रायपुर , महासमुंद , उड़ीसा के सोहेला , बरगढ़ , झारखंड व बलांगीर से जोड़ो के साथ पति – पत्नियों ने मिलकर इस कार्यक्रम मे भाग लिया ।
