coal production देश में कोयले का उत्पादन करीब एक अरब टन होने की संभावना

coal production

coal production कोयले का उत्पादन एक अरब टन होने का अनुमान : प्रह्लाद जोशी

coal production नयी दिल्ली !  सरकार ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि देश में कोयले का उत्पादन करीब एक अरब टन होने की संभावना है और आने वाले समय में कोयले का आयात बंद किया जाएगा।

केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि पहले देश में 54 करोड़ टन से लेकर 56.50 करोड़ टन तक कोयले का उत्पादन होता था, लेकिन इस बार यह आंकड़ा एक अरब टन का होने वाला है। उन्होंने कहा कि भारत कोयला उत्पादन के मामले में न केवल आत्मनिर्भर बनेगा बल्कि आने वाले समय में इसका आयात बंद कर दिया जाएगा।

coal production  श्री जोशी ने एक अन्य पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि देश में वाणिज्यिक कोयला खनन शुरू हो गया है और इस साल ऐसी खदानों से डेढ़ करोड़ टन कोयला उत्पादन होगा।

उन्होंने कहा कि देश में वाणिज्यिक कोयला खनन के लिए 91 ब्लॉक की नीलामी की गयी थी और उनमें वाणिज्यिक खनन शुरू हो गया है। इस बार वाणिज्यिक खनन के माध्यम से डेढ़ करोड़ टन कोयला उत्पादन होगा। पहली बार हमने वाणिज्यिक खनन में उत्पादन शुरू किया है।

Korea Baikunthpur : क्या डॉ रमन सिंह के करीबी भईया लाल राजवाड़े को मिलेगी बड़ी ज़िम्मेदारी…

coal production केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले कोयला ब्लॉक आवंटन और उत्पादित कोयले के आवंटन में गड़बड़ी होती थी लेकिन अब मौजूदा सरकार में इस दिशा में पारदर्शिता आई है। देश में कोयला उत्पादन बढ़ा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU