Korea Baikunthpur : क्या डॉ रमन सिंह के करीबी भईया लाल राजवाड़े को मिलेगी बड़ी ज़िम्मेदारी…

Korea Baikunthpur

Korea Baikunthpur

 

Korea Baikunthpur :कोरिया । बैकुंठपुर । राजवाड़े समाज के बीच का बड़ा चेहरा और नामचीन हस्ती के रूप में भाजपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री भईया लाल राजवाड़े का प्रभाव राजवाड़े बाहुल्य विधानसभा क्षेत्र में बहुत कारगर माना जाता रहा है।

Bijapur News : नवनिर्वाचित विधायक विक्रम मंडावी ने बीजापुर के पूर्व विधायक महेश गागड़ा के बयान पर किया पलटवार

Korea Baikunthpur :बैकुंठपुर सहित भटगांव विधानसभा क्षेत्र में जहां एक ओर राजवाड़े समाज विधायक बनाने में एक तरफा योगदान देता है।तो वहीं दोनो मुख्य दल से एक ही समाज के दो दिग्गजों की आपसी और सामाजिक वोटों के बटवारे के बीच भी नए प्रत्याशी को जीत दिला पाना बड़ी चुनौती साबित हो रही थी।

तो वहीं भईया लाल राजवाड़े की सीधी दखल ने भटगांव विधायक लक्ष्मी राजवाड़े की जीत को एकतरफा कर विधानसभा सीट को भाजपा के पाले में डालना बड़ी बात रही जो भईया लाल राजवाड़े की सामाजिक पैठ को दर्शाता है।

जिसके बाद अब हाल ही मे लोकसभा चुनाव भी एक बड़ा संघर्ष है। और ऐसे में क्या भईया लाल राजवाड़े को फिर से राजवाड़े समाज के मतदाताओं को साधने कारगर भूमिका का परिचय देना पड़ेगा।और डॉ रमन सिंह की मजबूत राजनीतिक पैठ को साबित कराना पड़ेगा।

https://jandharaasian.com/jashpur-breaking-news/

ईलाज वाले “बाबा” के सेवा की बाट जोहती राज्य की आम जनता

अभिभाजित कोरिया के कद्दावर भाजपा नेता व भाजपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री भईया लाल राजवाड़े का राजनीतिक परिदृश्य क्षेत्र में आज भी एक उम्मदा पहचान के लिए बरकरार है।ज्ञात हो कि रमन सरकार में खेल युवा कल्याण मंत्री रहे भईया लाल राजवाड़े ने क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में मिले उनके दायित्व के अलावा स्वास्थ के क्षेत्र में

एक बड़ी अमिट छाप स्थापित की है।जिसके तहत उन्हें “ईलाज वाले बाबा”के नाम से राज्य की जनता हमेशा संबोधित करती आई है।जी हां जहां राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह”चाउर वाले बाबा” के नाम से पूरे देश में जगजाहिर हैं उसी तरह उनके करीबी मंत्री भईया लाल राजवाड़े भी इलाज वाले बाबा की छाप लिए छत्तीसगढ़ की जनता के बीच

बने हुए हैं।जान कर हैरानी होगी कि बीते पांच वर्षों में राज्य में कांग्रेस की सरकार रहने के बावजूद भी भईया लाल राजवाड़े की सेवा भक्ति अपने लोगों के लिए कभी कम नहीं रही।आए दिन हर सुबह और शाम विधानसभा क्षेत्र के

अलावा अन्य जगहों से जुड़े लोगों का जमावड़ा उनके निवास में बड़ी संख्या में बना रहता था।और बिना किसी पद प्रभाव में रहते हुए भी भईया लाल राजवाड़े ने खुद से जुड़े लोगों का हर संभव सहयोग किया और अपने मानव और राजनीतिक धर्म का बखूबी निर्वहन किया।

क्या,,? डॉ रमन सिंह के करीबी भईया लाल राजवाड़े को मिलेगी बड़ी ज़िम्मेदारी,,,

रमन सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री भईया लाल राजवाड़े जिनकी पहली चुनावी आमसभा के मुख्य अतिथि रहे रमन सिंह ने आमसभा से धुआंधार चुनावी पारी की शुरुआत कराई थी।और कहा था कि “पत्रकार और मीडिया के भाइयों राज्य के भूपेश सरकार तक समाचार पहुंचा दीजिए कि कोरिया से हाई वोल्टेज करंट लांच हो गया है।और खरवत दुर्गा

पांडाल बैकुंठपुर में उपस्थित भईया लाल राजवाड़े के समर्थन के रूप में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार की लोटिया डुबोने की जंगी शुरुआत हो चुकी है।तत्पश्चात भईया लाल राजवाड़े की जीत को सुनिश्चित बताया था।जिसके बाद अब भईया लाल राजवाड़े बैकुंठपुर विधानसभा सीट से बंपर जीत दर्ज कर चुके हैं और राज्य में भी उनकी पार्टी पूर्ण

बहुमत लेकर सरकार बनाने जा रही है।और जिस बात को लेकर भईया लाल राजवाड़े “इलाज वाले बाबा”को उनके नेता और छत्तीसगढ़ राज्य के संभावित मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह क्या फिर से एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपने जा रहे हैं।ताकि भईया लाल राजवाड़े छत्तीसगढ़ की आम जनता की सेवा में पूर्व की भांति तत्पर रहे और उनकी पहचान लोकप्रियता सरगुजा संभाग सहित राज्य में आम लोगों के बीच बरकरार रहे और भाजपा सहित भईया लाल राजवाड़े के बीच खड़ा बड़ा जनाधार एकजुट एकमत तठस्थ रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU