co-operative committee : सहकारी समिति के कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर, खाद-बीज के लिए भटक रहे किसान

co-operative committee :

co-operative committee किसान नेता योगेश तिवारी ने सरकार से की वैकल्पिक व्यवस्था बनाने की मांग, उग्र आंदोलन की चेतावनी

co-operative committee बेमेतरा !  सहकारी समिति के कर्मचारी अपनी मांगों को अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से खेती-किसानी के समय किसानों को खाद-बीज के लिए भटकना पड़ रहा है। यहां सहकारी समिति के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ है। क्षेत्र के किसानों ने किसान नेता योगेश तिवारी को अपनी परेशानियों से अवगत कराया । किसान नेता को बताया कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से अंचल के किसान धान, बीज एवं खाद के लिए भटक रहे हैं ।

क्षेत्र के किसान खाद व बीज के लिए समिति आ रहे हैं लेकिन समितियों में ताला लटका होने के कारण किसानों को बैरंग लौटना पड़ रहा है । जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है । किसान केशलाल साहू सिंघौरी, हरिचंद्र कोसले सरदा, हरिशंकर तुरकाने,सुनील साहू सरदा, रघुवीर साहू आंदू, जीवन गायकवाड़ किरितपुर, लक्ष्मीनाथ सिन्हा नवागांव, धूमदास टंडन, टोपेंद्र सोनवानी चेटूवा, अभय चालीसा सोंढ रूपनदास पात्रे सोंढ, राजू साहू भिभौरी, प्यारेलाल मार्कण्डेय अतरगढ़ी, राजकुमार सोनवानी ने किसान नेता से मुलाकात कर अपनी परेशानियों से अवगत कराया ।

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

Scientists : छोटा होगा गोभी का आकार, सब्जी वैज्ञानिकों ने जारी किया अलर्ट

किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि मानसून नजदीक है । अब किसान खेती किसानी में जुट जाएंगे । ऐसी स्थिति में खाद और बीज की व्यवस्था नहीं होने पर किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । वही समिति की हड़ताल समाप्त नहीं होने पर मजबूरन किसानों को बाजार से महंगे दामों पर खाद और बीज खरीदना पड़ ।

जिससे खेती की लागत बढ़ने के साथ किसानों को नुकसान उठाना पड़ेगा ऐसी स्थिति में शासन-प्रशासन को किसानों को खाद बीज की आपूर्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाना जरूरी हो गया है ताकि समय पर किसानों को खाद व बीज की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके । शीघ्र व्यवस्था नहीं बनाने की स्थिति में किसानों के साथ मिलकर सुपर आंदोलन किया जाएगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU