:फिरोज अंसारी:
सूरजपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बसदेई में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. केडी पैकरा और खण्ड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) अमित भगत ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल की स्वच्छता, कर्मचारियों की उपस्थिति, सभी रिपोर्टिंग और आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को मिल रही सुविधाओं की गहन जांच की गई। अधिकारियों ने पीएचसी की व्यवस्था को सराहनीय बताया।

निरीक्षण के दौरान वय वंदना कार्ड का वितरण भी किया गया। निरीक्षण में बीपीएम सुरेश वर्मा, बीईई धनेश्वर पैकरा, पीएचसी प्रभारी मीना सोनी, डॉ. मुकेश गुप्ता, आयुष्मान भारत के निलेश कुमार साहू, मनीष दीपक साहू, यशवंत थवाईत, विजय कुमार राय, आरती झरिया सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.
