CM विष्णुदेव साय विदेश प्रवास से लौटे…विमानतल पर जोरदार स्वागत

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जापान-दक्षिण कोरिया यात्रा सफल, छत्तीसगढ़ को मिलेगा बड़ा निवेश: प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि उनकी जापान यात्रा ने छत्तीसगढ़ को सीधे तौर पर वैश्विक निवेशकों से जोड़ने का काम किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत की वैश्विक पहचान मजबूत हुई है।

मुख्यमंत्री ने ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में छत्तीसगढ़ के पवेलियन की सफलता के बारे में भी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 24 से 30 अगस्त तक चले इस आयोजन में हर दिन 30 हज़ार से अध्यिक लोगों ने छत्तीसगढ़ के पवेलियन का दौरा किया। इस पवेलियन में राज्य की नई औद्योगिक नीति, सिरपुर के माध्यम से बौद्ध धर्म से जुड़ा ऐतिहासिक विरासत, और ढोकरा कला व कोसा सहित अनूठे हस्तशिल्पों को प्रदर्शित किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जापान और दक्षिण कोरिया की इस यात्रा ने छत्तीसगढ़ के लिए नए निवेश और औद्योगिक विकास के अवसर खोले हैं। आने वाले समय में इन प्रयासों का सीधा लाभ राज्य की जनता को मिलेगा और छत्तीसगढ़ के विकास को नई दिशा मिलेगी।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *