मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इन दिनों दिल्ली प्रवास पर है. वहां उन्होंने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मुख्यमंत्री कार्यालय ने सीएम विष्णु देव साय और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुलाकात की तस्वीर साझा की
मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने लिखा- केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज संसद भवन में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ के समग्र विकास, माओवादी चुनौती से निपटने की रणनीति सहित विभिन्न विषयों पर गृह मंत्री श्री शाह जी से चर्चा की। उन्होंने गृह मंत्री जी को माओवादी विरोधी अभियानों की उपलब्धि एवं भविष्य की कार्ययोजना से भी अवगत कराया।