भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमनाथ ज्योतिर्लिंग दर्शन कार्यक्रम के दौरान एक अहम संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पंचतत्वों से बना मानव शरीर तब तक पूर्ण नहीं होता, जब तक उसके भीतर शिव तत्व की स्थापना न हो शिव के बिना शरीर शव के समान है।
रविवार को भोपाल स्थित रविंद्र भवन में आयोजित ‘सोमनाथ मंदिर का दर्शन-एक हजार साल बाद भोपाल में’ कार्यक्रम में शामिल होते हुए मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जिन्होंने भारत और उसकी सांस्कृतिक विरासत पर आक्रमण किए, वे आज इतिहास के पन्नों में खो चुके हैं। हजार वर्षों पहले आस्था को तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन आज हमारी धरोहर पहले से अधिक भव्य और सशक्त रूप में सामने है।
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि सनातन परंपरा ने कभी किसी को हानि पहुंचाने की भावना नहीं रखी। कायरता के दौर में मंदिरों को नष्ट करने का प्रयास हुआ, पर आज वही विरासत अपने सुंदर और गौरवशाली स्वरूप में विद्यमान है। उन्होंने कहा, एक ओर श्रीराम की मुस्कान है तो दूसरी ओर शिव का आशीर्वाद, महादेव हमें धैर्य और शक्ति प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान रुद्र पूजा में सहभागिता का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कामना की कि महादेव की कृपा सभी पर बनी रहे।