कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा…छात्राओं ने ली शपथ

:राजा खान:

प्रतापपुर – कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत

मंगलवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों ने संयुक्त रूप से की।
इस अवसर पर छात्राओं को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।



शपथ ग्रहण के दौरान छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे न केवल विद्यालय परिसर बल्कि अपने घर-आँगन और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखेंगी। साथ ही समाज के अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगी।



कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की अधीक्षिका देवमन सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन या पखवाड़े का अभियान नहीं बल्कि जीवन जीने की आदत होनी चाहिए। गंदगी से बीमारियाँ फैलती हैं और स्वच्छ वातावरण से व्यक्ति स्वस्थ व ऊर्जावान रहता है।

छात्राएँ ही आने वाले कल की नींव हैं। यदि वे आज से स्वच्छता की आदत डालेंगी तो समाज में सकारात्मक बदलाव अवश्य आएगा। कार्यक्रम में छात्राओं ने साफ-सफाई से जुड़े नारे लगाए और स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक व छात्राएँ मौजूद रहीं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *