स्‍वच्‍छता ही सेवा कार्यक्रम समापन समारोह

दुर्जन सिंह

बचेली। किरंदुल एनएमडीसी लिमिटेड मुख्‍यालय, हैदराबाद से प्राप्‍त निदेशों के अनुसार किरंदुल परियोजना में स्‍वच्‍छता ही सेवा-2025 का आयोजन किया गया था। इसके अंतर्गत स्‍वच्‍छता जागरूकता मार्च, कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दिनांक 02. अक्‍तूबर,2025 को समापन समारोह परियोजना विद्यालय बीआईओपी स्‍कूल के सभागार में किया गया।
सर्वप्रथम मुख्‍य अतिथि श्री रवीन्‍द्र नारायण, अधिशासी निदेशक ने महात्‍मा गांधी के फोटो पर माल्‍यार्पण कर दीप प्रज्‍ज्‍वलन किया। समारोह में मुख्‍य अतिथि ने संबोधन में कहा कि स्‍वच्‍छता हमारी व्‍यावहारिक चीज है। यह हमारे जीवन का एक महत्‍वपूर्ण अंग है। स्‍वच्‍छता एक अच्‍छी आदत है जिसे हमें अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य और स्‍वस्‍थ जीवन के लिए अपनाना चाहिए। ये हमें मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और बौद्धिक रूप से स्‍वस्‍थ रखती है। इस दौरान आयोजित विभिन्‍न प्रतियोगिताओं के पुरस्‍कार मुख्‍य अतिथि के करकमलो से विजेताओं को वितरित किए गए।
समारोह में सर्वश्री के.पी.सिंह,मुख्य महाप्रबंधक (उत्‍पादन),एम.सुब्रमण्‍यन, महाप्रबंधक (विद्युत) संयंत्र, एस.के.कोचर, महाप्रबंधक (खनन), देवरायलू, अध्‍यक्ष, रौशन मिश्रा, कार्यकारी अध्‍यक्ष, एसकेएमएस, ए.के.सिंह, सचिव, एमएमडब्‍ल्‍यू यूनियन, मो.तनवीर जावेद, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), एस.के.पांडे, उप महाप्रबंधक (सिविल), अवनीश शर्मा, उप महाप्रबंधक (पर्यावरण) सहित अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री पारितोष तिवारी, सहा.प्रबंधक (मानव संसाधन) और धन्‍यवाद ज्ञापन श्री अभिजीत मिश्रा, वरि.प्रबंधक (मानव संसाधन) ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *