दुर्जन सिंह
cleanliness is service theme : बचेली पालिका द्वारा छठ घाट की सफाई, स्वच्छ्ता ही सेवा थीम पर चल रहा सफाई अभियान
cleanliness is service theme : बचेली – महात्मा गाँधी जयंती के अवसर पर बचेली नगर में चल रहे स्वच्छता ही सेवा थीम अंतर्गत बुधवार को छठ घाट मे नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी एवं राष्ट्रीय कैडेड कोर के छात्रों द्वारा सफाई कार्य किया गया।
सफाई कार्यक्रम के पश्चात स्वच्छता का शपथ लिया गया कार्यक्रम मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी कृष्णा राव, उप अभियंता संतोष नेगी, स्वच्छता प्रभारी हेमंत मंडावी, पी आई यू मिलिंद, राष्ट्रीय कैडेड कोर के प्रभारी एवं साहियोगी कर्मचारी, छात्र एवं निकाय स्वच्छता कर्मचारी रहे है।
साथ हीस्वच्छता दिवस राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जयंती पर 02.10.2024 को कार्यालय नगर पालिका बड़े बचेली मे जिला कलेक्टर द्वारा निर्देशानुसार डी एम एफ से स्वीकृत 22 स्वच्छता कर्मचारीयों को नगर सफाई कार्यक्रम हेतु न्युक्ति की गयी एवं नगर की साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया |
cleanliness is service theme : उसके पश्चात नव न्युक्ति सफाई कर्मचारीयों को मास्क, फ्लोरोसेंट जैकेट, झाड़ू, ग्लोबस वितरण किया गया।