cleanliness is service campaign : स्वच्छता ही सेवा अभियान 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक
स्वभाव स्वच्छता ,संस्कार स्वछता की होगी थीम
cleanliness is service campaign : बिलासपुर ।स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की जिला प्रबंधन समिति की बैठक आज मंथन सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में 14 सितंबर से शुरू होने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों के विषय में चर्चा की गई।
कलेक्टर अवनीश शरण ने अभियान की तैयारियों के विषय में निर्देश दिए। निगम कमिश्नर अमित कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अभियान की थीम स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वछता थीम के अनुरूप अभियान को सफल बनाने व्यापक तैयारियां की जाए और जन भागीदारी सुनिश्चित की जाए। अमित कुमार ने कहा कि कैलेंडर तैयार कर गांवों में गतिविधियों का आयोजन किया जाए और स्वच्छता कैंप लगाए जाएं। बड़े धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाए जाने व स्वच्छता ही सेवा अभियान में समिति के सभी सदस्यों को आवश्यक सहयोग और व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने के निर्देश दिए गए।
cleanliness is service campaign : बैठक को जिला पंचायत सीईओ आर पी चौहान ने भी संबोधित कर अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी ओम पांडे, उपसंचालक कृषि पीडी हथेश्वर, समाज कल्याण विभाग की उप संचालक, उपसंचालक पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू, एनएसएस समन्वयक श्री मनोज सिन्हा, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के जिला मिशन प्रबंधक रामेंद्र गुर्जर , एसबीएम की जिला सलाहकार करुणा एक्का सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।