Cleanliness is service campaign : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत न्यायालय परिसर में किया गया सफ़ाई

Cleanliness is service campaign :

Cleanliness is service campaign :  स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत न्यायालय परिसर में किया गया सफ़ाई

 

Cleanliness is service campaign :  भानुप्रतापपुर । स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में सफाई किया गया।बता दे कि महात्मा गांधी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा मनाया जाना है।

इसी परिपेक्ष्य में शनिवार को भानुप्रतापपुर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्रीमान दीपक के. गुप्ता तथा अधिवक्तागण एवं न्यायालयीन कर्मचारियों की उपस्थिति मे परिसर का साफ सफाई किया गया।

इस अवसर पर अधिवक्ता संघ भानुप्रतापपुर के अध्यक्ष चंद्र कुमार कटझरे, अतिरिक्त शासकीय अधिवक्ता टी.एस. यादव,अधिवक्तागण दीपक विश्वास, राजेश तिवारी, वनिता सोनी, शनि गोटा,

Jashpur police : जशपुर पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर जंगल में फेंकने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

Cleanliness is service campaign : सौरभ मानिकपुरी तथा न्यायालयीन कर्मचारीगण सर्व श्री बालाराम कोसरे, अनिता उइके, हेमन्त ठाकुर, सरजू कुमेटी,भावेश रावटे, नोहर भुआर्य, विनय रामटेके, विनोद नाग, धनश्री, कैलाश यादव, दिनेश चुरेन्द्र, मनीष जैन, जगदेव यादव, गीता कुलदीप तथा मंगेश ध्रुव आदि उपस्थित थे।

Related News