Civic action program सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत जरुरतमंद ग्रामिणों के बीच कम्बलों का वितरण

Civic action program

Civic action program सिविक एक्शन कार्यक्रम 

Civic action program सुकमा। गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार आज धर्मेन्द्र कुमार झा, कमाण्डेंट 165 वीं वाहिनी के.रि.पु.बल के नेतृत्व व मार्गदर्शन में छत्तीसगढ के अति संवेदनशील व सुदूर संभाग, बस्तर के अन्दरुनी व नक्सल के गढ़ कहे जाने वाले जगरगुण्डा, सुकमा में स्थित 165 बटा0 केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत जरुरतमंद ग्रामिणों के बीच कम्बलों का वितरण किया गया।

जिसमें जगरगुन्डा, तरलागुडा, मिल्लमपल्ली, अचकट, राजपेन्टा, तौलावर्ती कोडमेर, विक्रमपल्ली, कुण्डेर तथा उरसंगाल जैसे अति नक्सल प्रभावित गांवो से भी ग्रामीणों ने स्वस्फूर्त आकर इस आयोजन को सफल बनाया तथा 165 बटा0 केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ( CRPF) के साथ अपने विश्वास की सुदृढता का परिचय दिया ।

Civic action program  इस अवसर पर 165 बटा. के डी०एस० बिष्ट, द्वितीय कमान अधिकारी, व अन्य अधिकारीगण प्रफुल्ल मेदशीकर सहायक कमाण्डेंट सुरेन्द्रन एन० के० सहायक कमाण्डेंट व अन्य सभी कार्मिको के साथ-साथ प्रभारी जगरगुन्डा पुलिस स्टेशन, प्राथमिक चिकित्सालय जगरगुन्डा के डॉक्टर व कर्मचारी, व स्थानीय जनप्रतिनिधिगण भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस आयोजन को सफल बनाने मे नरेन्द्र दुबे थाना प्रभारी व उनके थाना के कार्मिकों की सक्रिय भूमिका रही।

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल देश के दूरस्थ स्थानों में ना केवल विघटन कारी शवतियों से लडने के लिए तैनात है बल्कि कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वन में भी अहम भूमिका निभाती आ रही है। इसी क्रम में 165 वी वाहिनी अपने बल के ध्येय सेवा एवं निष्ठा  को सर्वोपरि रखते हुए जहाँ एक और जगरगुण्डा, जैसे अति संवेदनशील क्षेत्र मे अपनी ड्युटी का निर्वहन सक्षमता और निर्बाध रुप से कर रही है वही अपने कार्यक्षेत्र में दूरस्थ ग्रामीणों से भी आपसी तालमेल और विश्वास के साथ-साथ भयविहीन व सौहार्द्रपूर्ण माहौल बनाने में सफल रही है ।

Civic action program  165 बटा0 केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का यह निरन्तर प्रयास कि छत्तीसगढ के इस अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र को सरकार की नीतियों के तहत मुख्यधारा से जोडना है और जागरुकता व समन्वयता को बढ़ाना है, जिससे स्थानीय ग्रामीण विशेषकर युवाओं को नक्सलवाद के दंश से बाहर निकाला जा सके और वे अपने जीवन को एक सफल दिशा दें सके । इसी ध्येय के तहत आज का यह आयोजन एक बहुत बड़ा कदम साबित हुआ है।

Civic action program  आयोजन में शामिल सभी महिलाओं एवम ग्रामीणों को इस ठण्ड के मौसम में उपलब्ध करवाये गये कम्बल व साथ में दोपहर का भोजन व्यवस्था की सराहना कि तथा ग्रामवासियों के अनुरोध पर कमाण्डेंट महोदय ने जगरगुंडा ग्राम पंचायतो में सिविक एक्शन कार्यक्रम में ग्रामीणों के विशेष अनुरोध पर, खेल-कूद के सामान का भी वितरण किया गया. जिसपर सभी ग्रामिणों ने अपना धन्यवाद प्रस्तुत किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU