नए साल में इलेक्ट्रिक बस भी पहुंचेगी बिलासपुर, शहर वासियों को मिलेगी सौगात
:विनोद कुशवाहा:
बिलासपुर। लंबे इंतज़ार के बाद शहर में एक बार फिर सिटी बसों का संचालन शुरू होने जा रहा है। 1 नवंबर से नगर निगम द्वारा कुल 12 सिटी बसों को सड़क पर उतारा जाएगा। इन बसों को सब्सिडी योजना के तहत ठीक कराया गया है ताकि यात्रियों को सुगम परिवहन सुविधा मिल सके।

कोरोना काल के बाद से सिटी बस सेवा पूरी तरह ठप हो गई थी। उसके बाद नगर निगम ने पहल करते हुए सेवा को पुनः प्रारंभ करने की योजना बनाई थी, लेकिन बसों की खस्ताहाल स्थिति के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था।
अब सभी बसों की मरम्मत पूरी कर ली गई है और निगम प्रशासन ने इनके संचालन की तैयारी पूरी कर ली है।वहीं नगर निगम शहर में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की दिशा में भी काम कर रहा है। भारत सरकार द्वारा तय दिशा-निर्देशों के अनुसार परियोजना पर कार्य जारी है। उम्मीद है कि नए साल तक शहरवासियों को इलेक्ट्रिक बस सेवा की सौगात मिल जाएगी, जिससे प्रदूषण में कमी आने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।