बलरामपुर : जिले में लगातार हो रही झमाझम बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. इसी बीच राजपुर थाना क्षेत्र में गागर नदी में अचानक आई बाढ़ ने तीन बच्चों की जान को खतरे में डाल दिया। हालांकि, कुछ घंटों बाद पानी का स्तर कम होने पर तीनों को सुरक्षित बचा लिया गया.
क्या हुआ था
– तीनों बच्चे मछली पकड़नेके लिए गागर नदी में गए थे.
– अचानक बारिश के कारण नदी में जलस्तर बढ़ गया, जिससे वे नदी के बीच में ही फंस गए.
– स्थानीय लोगों और प्रशासन ने राहत अभियान शुरू किया.
– कुछ घंटे बाद पानी कम होने पर तीनों को सुरक्षित निकाल लिया गया.
बड़ा हादसा टला
– अगर समय पर बचाव नहीं हुआ होता, तो स्थिति गंभीर हो सकती थी.
– मौसम विभाग ने लगातार बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे नदियों में अचानक बाढ़ का खतरा बना हुआ है
प्रशासन की चेतावनी
– नदियों और नालों के पास जाने से बचें.
– बच्चों को अकेले पानी के नजदीक न जाने दें.
– आपात स्थिति में तुरंत 108 या स्थानीय प्रशासन को सूचित करें.