:हिंगोरा सिंह :
अम्बिकापुर। तृतीय सरगुजा जिलास्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 26 का आयोजन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में रखा गया ।
जिसमें (छ. ग. ) योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के ज्वाइन डायरेक्टर शैलेन्द्र विशी एवं सरगुजा जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय लुण्ड्रा परिसर में जिले के विभिन्न विद्यालय से आये 68 बालक बालिकाओं द्वारा अदभुत योग प्रदर्शन किया.

जिसमें प्रथम स्थान द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान एकलव्य आदर्श आवासीय लुण्ड्रा विद्यालय के बालक बालिका रहे । 10 to 14 year बालिका में प्रथम सुप्रिया लकड़ा द्वितीय अनुष्का बड़ा और तृतीय प्रशंसा बड़ा रही । बालक वर्ग में प्रथम प्रियांजल लकड़ा द्वितीय अभय और तृतीय स्थान पर अनुराग रहे ।

14 से 18वर्ष आयु में बालिका में प्रथम आकांक्षा केरकेट्टा द्वितीय हीमो लकड़ा और तृतीय उर्मिला नागवंशी रही ।
और बालक वर्ग में प्रथम स्थान सुखराम नागेश द्वितीय स्थान तनवीर पैकरा तृतीय स्थान पर दीपांशु पैकरा रहा ।
PTi teacher सुदामा चौहान के मार्ग दर्शन पर बच्चे बहुत अच्छा प्रदर्शन किया । प्राचार्य सुशील कुमार यादव ने सभी बच्चों को आगे बढ़ाने का आशीर्वाद प्रदान किया, कार्यक्रम में पतंजलि परिवार सरगुजा से अजय गुप्ता, अवंतिका गजोरिया , रविभूषण गुप्ता, अम्बिका शुक्ला, की गरिमामयी उपस्थिति रही ।

निर्णायक के रूप में विजय गजोरिया , मुकेश आपटे, देवनारायण सिंह पैकरा, भरत राम नायक व सुदामा चौहान सक्रिय रहे । ज्ञात हो कि जिले पर चयनित प्रथम स्थान प्राप्त सभी आयु वर्ग के योगासन के खिलाडी राज्य योगासन प्रतियोगिता में सरगुजा जिले का नेतृत्व करेंगे।।
