योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में बच्चों ने बिखेरा जलवा… किया अदभुत योग प्रदर्शन


जिसमें प्रथम स्थान द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान एकलव्य आदर्श आवासीय लुण्ड्रा विद्यालय के बालक बालिका रहे । 10 to 14 year बालिका में प्रथम सुप्रिया लकड़ा द्वितीय अनुष्का बड़ा और तृतीय प्रशंसा बड़ा रही । बालक वर्ग में प्रथम प्रियांजल लकड़ा द्वितीय अभय और तृतीय स्थान पर अनुराग रहे ।


14 से 18वर्ष आयु में बालिका में प्रथम आकांक्षा केरकेट्टा द्वितीय हीमो लकड़ा और तृतीय उर्मिला नागवंशी रही ।
और बालक वर्ग में प्रथम स्थान सुखराम नागेश द्वितीय स्थान तनवीर पैकरा तृतीय स्थान पर दीपांशु पैकरा रहा ।


PTi teacher सुदामा चौहान के मार्ग दर्शन पर बच्चे बहुत अच्छा प्रदर्शन किया । प्राचार्य सुशील कुमार यादव ने सभी बच्चों को आगे बढ़ाने का आशीर्वाद प्रदान किया, कार्यक्रम में पतंजलि परिवार सरगुजा से अजय गुप्ता, अवंतिका गजोरिया , रविभूषण गुप्ता, अम्बिका शुक्ला, की गरिमामयी उपस्थिति रही ।


निर्णायक के रूप में विजय गजोरिया , मुकेश आपटे, देवनारायण सिंह पैकरा, भरत राम नायक व सुदामा चौहान सक्रिय रहे । ज्ञात हो कि जिले पर चयनित प्रथम स्थान प्राप्त सभी आयु वर्ग के योगासन के खिलाडी राज्य योगासन प्रतियोगिता में सरगुजा जिले का नेतृत्व करेंगे।।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *