वेस्टर्न रेलवे मुम्बई के चीफ सिग्नल इंजीनियर उमेश कुमार ने बिलासपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक का पदभार लेने से मना किया….. क्यों???? पढ़े पूरी खबर….

विनोद कुशवाहा :

बिलासपुर: वेस्टर्न रेलवे मुम्बई के चीफ सिग्नल इंजीनियर उमेश कुमार ने बिलासपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक का पदभार लेने से मना कर दिया है। इसके लिए उन्होंने रेलवे बोर्ड के सचिव को पत्र लिखकर बच्चे की पढ़ाई के अलावा अन्य परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा है कि वे उसकी वजह से बिलासपुर नहीं आना चाहते हैं।

पिछले तीन दिन के अंतराल में बिलासपुर रेल मंडल में तीन से चार अफसरों का तबादला किया गया है। इसमें सबसे मुख्य बिलासपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल थे, जिन्होंने 11 माह पहले ही एसईसीआर के बिलासपुर के नए डीआरएम का पदभार ग्रहण किया था। रेलवे बोर्ड की गाइड लाइन के अनुसार राजमल खोईवाल का कार्यकाल दो साल का था, लेकिन बोर्ड ने अचानक आर्डर जारी करते हुए उनका तबादला कर दिया। उनके स्थान पर डीआरएम का पोस्ट वेस्टर्न रेलवे मुम्बई के चीफ सिग्नल इंजीनियर उमेश कुमार को दिया गया था।

राजमल खोईवाल के स्थान पर अब आईआरएसएसईऔर वेस्टर्न रेलवे मुम्बई के चीफ सिग्नल इंजीनियर उमेश कुमार बिलासपुर रेल मंडल के नए मंडल रेल प्रबंधक बनाए गए थे। दो दिन पहले निकाले गए नए आर्डर के बाद शनिवार की शाम को एक नया आर्डर बिलासपुर जोन और डिवीजन को मिला, जो बिलासपुर डिवीजन के नए डीआरएम का पदभार ग्रहण करने वाले उमेश कुमार का था। उमेश कुमार ने रेलवे बोर्ड के सचिव को एक पत्र लिखकर बिलासपुर रेल मंडल के डीआरएम का पद लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने पत्र में लिखा है कि वे अपने पुत्र की शिक्षा के कारण बिलासपुर डिवीजन के डीआरएम के पद पर स्थनांतरण आदेश का पालन करने में असमर्थ हैं, क्योंकि उनका पुत्र वर्तमान में कक्षा 10वीं के मध्य सत्र में है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। इस समय परिवार को स्थानांतरित करने में उसकी पढ़ाई बाधित होगी। इसके अलावा उनकी पत्नी भी नौकरी में हैं। उन्होंने अनुरोध किया है कि संदर्भित आदेश को रद्द कर उन्हें शैक्षिक व व्यक्तिगत उद्देश्यों के लिए पश्चिम रेलवे में कार्यरत रहने की अनुमति दी जाए।

खोईवाल बने रहेंगे डीआरएम

पश्चिम रेलवे मुम्बई के चीफ सिग्नल इंजीनियर उमेश कुमार का बिलासपुर रेल मंडल के नए डीआरएम का पद नहीं लेने का पत्र रेलवे बोर्ड सचिव को देने के बाद जोन व डिवीजन के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। सचिव को दिए गए पत्र के उपरांत अभी कोई भी नया निर्णय और नए डीआरएम का कोई नया आदेश बोर्ड की ओर से जारी नहीं किया गया है। जब तक नया आदेश जारी नहीं कर दिया जाता है, तब कि बिलासपुर रेल मंडल के डीआरएम राजमल खोईवाल बने रहेंगे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *